Bharti Singh Body Shaming Ayesha Khan: कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह इन दिनों रियलिटी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 3 को होस्ट कर रही हैं. शो में कॉमेडी के साथ-साथ सेलेब्रिटी गेस्ट्स की मौजूदगी दर्शकों को आकर्षित करती रही है. हाल ही में अभिनेता कपिल शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की स्टारकास्ट के साथ इस शो में प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. हालांकि, यह एपिसोड मनोरंजन से ज्यादा एक विवाद की वजह से चर्चा में आ गया.
एपिसोड में फिल्म की एक्ट्रेसेज़ आयशा खान, वारिना हुसैन, त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी ने सेट पर एंट्री की. चारों ने फिल्म के गाने ‘पहली उड्डी फुर्र’ पर परफॉर्म किया, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. डांस खत्म होते ही माहौल हल्का-फुल्का था, लेकिन इसके बाद भारती सिंह की एक टिप्पणी ने पूरे सेगमेंट का रुख बदल दिया.
भारती सिंह की टिप्पणी पर बढ़ा विवाद
डांस के बाद भारती ने मजाकिया अंदाज में आयशा खान को लेकर एक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आयशा को देखकर उन्हें कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की याद आ गई क्योंकि वह “लंबी-चौड़ी” लग रही हैं. यह टिप्पणी सुनते ही सेट पर मौजूद लोग कुछ पल के लिए चुप हो गए.
आयशा खान इस दौरान साफ तौर पर असहज नजर आईं. कैमरे में दिखा कि वह अपने पेट को हाथ से ढकते हुए कपिल शर्मा की ओर चली गईं. कपिल शर्मा ने स्थिति को संभालते हुए भारती से पूछा कि यह तारीफ थी या मजाक. वहीं, पारुल गुलाटी ने भी खुलकर कहा कि इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए थी.
सफाई में भारती का बयान और बढ़ा असंतोष
जब टिप्पणी पर सवाल उठे तो भारती सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि वह प्रेग्नेंट हैं और उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. हालांकि, यह जवाब कई दर्शकों को संतोषजनक नहीं लगा और मामला यहीं शांत नहीं हुआ.
सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा
शो का यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. बड़ी संख्या में यूजर्स ने भारती सिंह की आलोचना की और इसे नेशनल टेलीविजन पर बॉडी-शेमिंग करार दिया. कई लोगों का कहना था कि कॉमेडी के नाम पर किसी की शारीरिक बनावट पर टिप्पणी करना गलत है.
कुछ दर्शकों ने यह भी कहा कि भारती अक्सर महिला मेहमानों के साथ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती रही हैं, जो अब स्वीकार्य नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि आयशा खान का शरीर बिल्कुल सामान्य है और इस तरह के कमेंट्स अनावश्यक और अपमानजनक हैं.
दर्शकों ने जताई निराशा
कई कमेंट्स में यह भी सामने आया कि भारती सिंह खुद बॉडी पॉजिटिविटी की बात करती रही हैं, ऐसे में किसी और के लुक पर इस तरह की टिप्पणी करना विरोधाभासी है. कुछ लोगों ने इसे महिलाओं के प्रति असंवेदनशील रवैया बताया और कहा कि कॉमेडी के स्तर को बेहतर बनाए जाने की जरूरत है.
आयशा खान के समर्थन में उतरे फैंस
विवाद के बाद कई दर्शकों और फैंस ने आयशा खान के समर्थन में भी पोस्ट किए. लोगों ने कहा कि आयशा आत्मविश्वासी और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और इस तरह की टिप्पणियों से किसी कलाकार को सार्वजनिक मंच पर असहज नहीं किया जाना चाहिए.
‘किस किसको प्यार करूं 2’ को मिल रही है मिली-जुली प्रतिक्रिया
वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा के साथ आयशा खान, वारिना हुसैन, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और मनजोत सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है.
फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. बॉक्स ऑफिस पर भी इसे कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, खासकर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ से. शुरुआती चार दिनों में फिल्म लगभग 8.15 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई है.
कॉमेडी और संवेदनशीलता के बीच की रेखा पर फिर बहस
इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है कि कॉमेडी और व्यक्तिगत टिप्पणी के बीच की सीमा कहां तय होनी चाहिए. दर्शकों का मानना है कि बदलते समय के साथ हास्य कलाकारों को भी अपनी भाषा और मजाक के स्तर को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर जब मंच राष्ट्रीय टेलीविजन का हो.
यह भी पढ़ें- IPL ऑक्शन में धोनी के भरोसेमंद गेंदबाज पर पैसों की बारिश, KKR ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा