14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया इतिहास, 35 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

    बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि वैभव सूर्यवंशी अपना तीसरा ही आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं.

    ipl 2025 Vaibhav Suryavanshi 14 becomes youngest centurion in men's T20 cricket
    Image Source: Social Media

    बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि वैभव सूर्यवंशी अपना तीसरा ही आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं. वैभव ने हर गेंदबाज को रिमांड पर लिया और केवल 35 गेंद में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से शतक जड़ दिया. 

    17 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

    वैभव ने 17 गेंद में 6 छक्के और 3 चौके की मदद ने अपनी पहली हाफ सेंचुरी पूरी की.  यह इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक भी है. इसके साथ ही वह आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. 

    14 साल के लड़के ने लगाई सबकी क्लास

    वैभव सूर्यवंशी इस मुकाबले में अलग ही मूड में नजर आए हैं. उन्होंने पारी के चौथे ओवर में ईशांत शर्मा की जमकर क्लास लगाई. इस ओवर में उन्होंने 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से कुल 28 रन बटोरे. इस ओवर के बाद भी वैभव रुके नहीं और उन्होंने अगले ओवर में वाशिंगटन सुंदर को रिमांड पर लिया. वाशिंगटन सुंदर के इस ओवर में वैभव ने 2 छक्के और 2 चौके लगाए और आईपीएल में इतिहास रच दिया. वाशिंगटन सुंदर के इस ओवर में वैभव ने 21 रन बटोरे.

    वैभव ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

    वैभव सूर्यवंशी ने यूसुफ पठान के 35 गेंदों वाले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया. ओवरऑल, वह आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतकवीर बन गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने 17 गेंदों में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से हाफ सेंचुरी भी ठोक दी, जो इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है. उन्होंने राजस्थान के रियान पराग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 17 साल और 175 दिन की आयु में आईपीएल में अर्धशतक बनाया था. 

    ये भी पढ़ें: 'भारत को पाकिस्तान के खिलाफ ICC इवेंट में भी नहीं खेलना चाहिए', पहलगाम हमले के बाद बोले सौरव गांगुली