IPL 2025 कौन जीतेगा हो गया फाइनल? इस सिंगर ने की बड़ी भविष्यवाणी

    IPL 2025: 9 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आखिरकार IPL 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स (PBKS) को करारी शिकस्त देने के बाद टीम अब ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर है.

    IPL 2025 Trophy win rahul vadya predict who wins
    Image Source: Social media

    IPL 2025: 9 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आखिरकार IPL 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स (PBKS) को करारी शिकस्त देने के बाद टीम अब ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर है. जहां एक तरफ फैंस खुशी से झूम रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ पुराने विरोधी भी अब RCB के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है सिंगर राहुल वैद्य का.

    राहुल वैद्य का पलटी बयान: अब RCB को बता रहे ‘फेवरेट’

    हाल ही में स्पॉट हुए सिंगर राहुल वैद्य ने अपने बयान से सभी को चौंका दिया. बीते दिनों विराट कोहली पर तंज कसने वाले राहुल अब खुलकर RCB के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा, कि  “इस बार दिल से एक फीलिंग है कि RCB ही जीतेगी.” गुरुवार रात वह अपनी पत्नी दिशा परमार और बेटी के साथ बाहर निकले थे, जहां पैपराजी ने जब उनसे RCB के फाइनल में पहुंचने पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने झट से जवाब दिया  "Love RCB. मुझे लगता है इस बार RCB जीत जाएगी."

    “विराट तो आप जानते ही हैं…” – राहुल की तारीफ का बदला लहजा

    राहुल ने न सिर्फ टीम की तारीफ की, बल्कि विराट कोहली को लेकर भी पॉजिटिव बातें कही. उन्होंने माना कि RCB ने कभी खिताब नहीं जीता, लेकिन इस बार एक अलग ही जुनून दिख रहा है. उनकी इस ‘बदलती सोच’ को फैंस ने झट से पकड़ लिया.

    ट्रोलर्स की वापसी: "अब आ गए लाइन पर"

    राहुल वैद्य का यह यूटर्न सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया. कई लोग उन्हें "अटेंशन सीकर", "दोगला" और "लाइन पर आ गया" जैसे शब्दों से ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने तो यह भी कहा, ये सिर्फ विराट कोहली के नाम पर खुद को लाइमलाइट में बनाए रखना चाहता है.

    पुराना विवाद: राहुल बनाम विराट फैंस

    कुछ समय पहले राहुल वैद्य ने विराट कोहली को 'जोकर' कहकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया था. यह मामला तब गरमाया जब विराट ने अभिनेत्री अवनीत कौर की एक तस्वीर लाइक की थी और बाद में उसे इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की गलती बताया. उस विवाद में राहुल ने विराट को इंस्टा पर ब्लॉक करने तक की बात कही थी और उनके फैंस को भी आड़े हाथों लिया था. बात यहीं नहीं रुकी. विराट भले ही शांत रहे, लेकिन उनके भाई विकास कोहली ने राहुल की जमकर आलोचना की थी.

    अंत भला तो सब भला?

    हालांकि बाद में राहुल वैद्य ने खुलासा किया कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर दिया है और तब से सिंगर की भाषा और रवैये दोनों में बदलाव देखने को मिला है. अब वे विराट और RCB की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.
     

    यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 मामले में जॉनी लिवर की एंट्री, जानें परेश रावल की एग्जिट पर क्या बोले?