Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे चहेती कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं. हर कोई चाहता है कि एक बार फिर राजू, श्याम और बाबूराव की मजेदार तिकड़ी बड़े पर्दे पर लौटे. लेकिन अब खबर है कि परेश रावल, जो बाबू राव का आइकॉनिक किरदार निभाते आए हैं, ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को अलग कर चुके हैं.
परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म?
सूत्रों की मानें तो परेश रावल ने निजी कारणों के चलते फिल्म छोड़ने का निर्णय लिया है. हालांकि, उन्होंने अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, जिससे उनके इस फैसले को लेकर इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. डायरेक्टर प्रियदर्शन से लेकर उनके को-स्टार सुनील शेट्टी तक, हर कोई उनके इस कदम से हैरान है.
“बिना बाबू राव के मजा नहीं आएगा”
कॉमेडी किंग जॉनी लीवर, जो फिल्म के तीसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं, ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है परेश भाई को फिल्म जरूर करनी चाहिए. बैठकर बात करें और गलतफहमियां सुलझाएं. फैंस उन्हें बहुत मिस करेंगे, और उनके बिना फिल्म अधूरी लगेगी. जॉनी ने यह भी हंसी में जोड़ा कि उन्हें खुद ‘हेरा फेरी’ की "धमकी" मिल चुकी है यानी उनकी कास्टिंग पहले से फिक्स है.
क्या मामला पहुंच गया कोर्ट तक?
पिछले दिनों अफवाहें सामने आई थीं कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के लिए ₹25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. कहा गया कि उन्होंने प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचाया. इस पर परेश रावल ने जवाब देते हुए कहा कि उनके वकील ने आधिकारिक जवाब भेज दिया है और उन्हें उम्मीद है कि इस मुद्दे का समाधान निकलेगा.
“यह कोर्ट का मामला है”
हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब अक्षय से इस विवाद पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि “यह कोई प्रमोशनल मुद्दा नहीं है, बल्कि एक गंभीर मामला है और इसे कोर्ट में ही सुलझाया जाना चाहिए.”
असली वजह क्या है?
फिलहाल परेश रावल के फिल्म छोड़ने की असली वजह सामने नहीं आई है. फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों इस उम्मीद में हैं कि मामला सुलझे और हेरा फेरी 3 में वह फिर से बाबू राव गणपतराव आप्टे के रूप में सबको गुदगुदाएं.
यह भी पढ़ें: Love Karoon Ya Shaadi Review: प्यार बनाम परंपरा: ‘लव करूं या शादी’ एक दिलचस्प दुविधा