PM Modi In Bihar: बिहार चुनाव सर पर हैं. सभी दल जनसभाएं और रैलियां कर जनता को अपनी ओर करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में बीजेपी भी इस बार बिहार के लिए कोई कमी नहीं बरतना चाहती. पीएम मोदी चुनाव से पहले कई रैलियां और जनसभाएं करते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को पीएम मोदी बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी ने छठ को लेकर जनता को संबोधित किया. इसी के साथ विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि RJD और कांग्रेस ने छठी मईया का अपमान किया है. यह अपमान सहा नहीं जाएगा. साथ ही जनता से सवाल किया कि क्या इसकी सजा मिलनी चाहिए की नहीं?