अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और कंटेंट बनाना पसंद करते हैं, तो ये खबर आपके लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है. इंस्टाग्राम ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नया धमाकेदार Referral Tool ऑफर लॉन्च किया है. इसके जरिए आप नए यूजर्स को इंस्टाग्राम से जोड़कर लाखों की कमाई कर सकते हैं. जी हां, कमाई की रकम सीधी $20,000 (लगभग ₹16 लाख) तक जा सकती है.
क्या है Instagram का 'Referral Tool'?
Meta (जो Instagram की पैरेंट कंपनी है) ने इस नए फीचर को USA में टेस्टिंग के लिए शुरू किया है. इसमें क्रिएटर्स को एक रेफरल लिंक मिलेगा, जिसे वे अपने फॉलोअर्स, दोस्तों या ऑडियंस के साथ शेयर कर सकते हैं. जब कोई इस लिंक से इंस्टाग्राम जॉइन करता है और कुछ बेसिक एक्टिविटीज करता है (जैसे अकाउंट एक्टिव रखना, कंटेंट देखना आदि), तो रेफर करने वाले क्रिएटर को इनाम मिलेगा.
कितनी कमाई होगी?
कमाई पूरी तरह इस पर डिपेंड करेगी कि आप कितने यूजर्स को इंस्टाग्राम से जोड़ते हैं और वो कितने एक्टिव रहते हैं. इनाम हर नए यूजर की वैल्यू और एक्टिविटी के आधार पर तय होगी. टॉप इनाम: $20,000 (₹16 लाख तक) होगा.
क्यों खास है ये फीचर?
TikTok और YouTube Shorts के साथ कड़ी टक्कर में चल रहा Instagram अब क्रिएटर्स को ज्यादा कमाई के मौके देना चाहता है. इस टूल से न सिर्फ क्रिएटर्स को नया मोनेटाइजेशन ऑप्शन मिलेगा, बल्कि इंस्टाग्राम को भी नई ऑडियंस जोड़े रखने में मदद मिलेगी.
भारत में कब लॉन्च होगा?
फिलहाल यह फीचर अमेरिका में टेस्टिंग मोड में है. लेकिन इंडिया इंस्टाग्राम का सबसे बड़ा यूजरबेस में से एक है इसलिए उम्मीद है कि यह स्कीम जल्द ही भारत में भी रोलआउट होगी.
क्रिएटर्स के लिए क्या करना है?
अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं, तो आपको अभी से इसके लिए तैयार रहना चाहिए. इंस्टाग्राम के अपडेट्स पर नज़र रखें. अपने ऑडियंस बेस को एक्टिव रखें. जैसे ही ये टूल इंडिया में आता आए रेफरल लिंक शेयर करके कमाई शुरू करें.
ये भी पढ़ें: दोस्त को आया आपका Whatsapp Status पसंद? अब इसे भी कर पाएंगे फॉरवर्ड और रीशेयर; कंपनी ला रही कमाल का फीचर