इंस्टाग्राम रील्स अब सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रह गई हैं, बल्कि ये ग्लोबल क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुकी हैं. अब सोचिए, अगर कोई विदेशी क्रिएटर की रील आपकी भाषा में सुनाई दे वो भी उसी आवाज़ और टोन में? मेटा ने यही कमाल कर दिखाया है.
मेटा ने अपने AI-पावर्ड ट्रांसलेशन फीचर को अब और अधिक भाषाओं में एक्सपैंड कर दिया है. अब तक जहां ये सुविधा केवल इंग्लिश और स्पेनिश तक सीमित थी, वहीं अब इसमें हिंदी और पुर्तगाली भाषा का भी सपोर्ट जोड़ दिया गया है.
अब हर रील बोलेगी आपकी भाषा में
इस नई सुविधा की मदद से अब न सिर्फ व्यूअर्स, बल्कि क्रिएटर्स भी अपने कंटेंट को अलग-अलग भाषाओं में पेश कर सकेंगे. इससे उन्हें देश-विदेश के दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिलेगा. खास बात ये है कि ये सुविधा इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा उन क्रिएटर्स को होगा, जो इंटरनेशनल ऑडियंस को टारगेट करना चाहते हैं. अब जब कंटेंट की भाषा की दीवार टूटेगी, तो ब्रांड्स से मिलने वाले प्रमोशनल डील्स की कीमत भी बढ़ेगी.
कैसे करेगा Meta AI यह काम?
Meta AI का ट्रांसलेशन फीचर सिर्फ टेक्स्ट ट्रांसलेट नहीं करता, बल्कि यह क्रिएटर की आवाज़, टोन और एक्सप्रेशन को भी उसी अंदाज़ में दोहराता है. इससे ट्रांसलेटेड रील भी नेचुरल और असली लगती है. इतना ही नहीं, चाहें तो क्रिएटर लिप-सिंक फीचर को भी इनेबल कर सकते हैं, जिससे वीडियो और ज्यादा रियल लगेगा. ऐसे ट्रांसलेटेड रील्स पर ‘Translated with Meta AI’ का टैग दिखाई देगा.
क्रिएटर्स और व्यूअर्स दोनों को मिलेगा कंट्रोल
Meta ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यूज़र और क्रिएटर्स अपनी सुविधा के अनुसार इस फीचर को मैनेज कर सकें.क्रिएटर्स ट्रांसलेशन, लिप-सिंक और पब्लिशिंग से पहले ट्रांसलेटेड वर्जन को रिव्यू करने का विकल्प चुन सकते हैं. व्यूअर्स ट्रांसलेशन को ऑन/ऑफ कर सकते हैं या चाहें तो रील को उसकी ओरिजिनल भाषा में भी देख सकते हैं. यह सेटिंग्स ऑडियो और लैंग्वेज सेक्शन में मौजूद होगी, जिसे आप थ्री-लाइन मेन्यू में जाकर एक्सेस कर सकते हैं.
किन्हें मिलेगा ये फीचर?
यह सुविधा उन क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध होगी जिनके इंस्टाग्राम या फेसबुक पर कम से कम 1,000 फॉलोअर्स हैं. मेटा ने इस फीचर की शुरुआत पिछले साल इंग्लिश और स्पेनिश के साथ की थी, और अब इसे और अधिक भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर छोटी सी गलती लगा सकती है लाखों का चूना, इन टिप्स को फॉलो कर रहें सेफ