श्रीगंगानगर (राजस्थान): भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने शनिवार को एक अहम कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी रेंजर को भारतीय सीमा में घुसने के प्रयास के दौरान पकड़ लिया. घटना राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर की है, जहां सीमा पर चौकसी के चलते संदिग्ध हरकतों पर तुरंत प्रतिक्रिया दी गई.
पाक रेंजर से जारी है पूछताछ
BSF सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध गतिविधि को नोटिस करने के बाद जवानों ने त्वरित कार्रवाई की और पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार कर लिया. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह भारतीय सीमा में किस उद्देश्य से दाखिल होना चाहता था. अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
इस घटनाक्रम के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. गश्त बढ़ा दी गई है और निगरानी प्रणाली को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
पूर्णम शॉ की रिहाई की उम्मीदें बढ़ीं
इसी बीच, पाकिस्तान में हिरासत में मौजूद भारतीय BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को लेकर एक सकारात्मक संकेत सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, शॉ की रिहाई को लेकर भारत और पाकिस्तान के संबंधित सुरक्षा अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है.
BSF अधिकारियों ने जवान की पत्नी रजनी शॉ को आश्वस्त किया है कि पूर्णम सुरक्षित हैं और उन्हें जल्द भारत लाया जा सकता है. रजनी हाल ही में अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल से पंजाब के पठानकोट पहुंचीं, जहां उन्होंने फिरोजपुर स्थित BSF यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर से मुलाकात की.
कमांडिंग ऑफिसर का आश्वासन
रजनी ने बताया कि अधिकारी ने उन्हें बताया है कि दोनों देशों के बीच समन्वय जारी है और सकारात्मक नतीजे की उम्मीद की जा रही है. रजनी के अनुसार, उन्हें यह भरोसा दिया गया है कि उनके पति जल्द घर लौट सकते हैं.
कैसे पकड़े गए थे पूर्णम शॉ
24वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल पूर्णम शॉ को 23 अप्रैल को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में लिया था, जब वह गलती से फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे. घटना के बाद भारत सरकार ने उच्च स्तर पर मामले को उठाया और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू की गई.
पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स पर पूर्णम शॉ की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिनमें उन्हें आंखों पर पट्टी बांधे दिखाया गया था. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद देश भर में चिंता की लहर दौड़ गई थी.
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना को मिलेगा नेक्स्ट जेनरेशन एयर डिफेंस सिस्टम, तबाह होंगे पाकिस्तान के ड्रोन और हेलिकॉप्टर