बाल-बाल बची 216 लोगों की जान! वाराणसी में IndiGo फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

    वाराणसी में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया, जब बेंगलुरु जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को हवा में पक्षी से टकराने के बाद आपात लैंडिंग करनी पड़ी.

    Indigo flight to Bengaluru faces bird hit emergency landing in Varanasi averts disaster
    Image Source: ANI/ File

    वाराणसी: वाराणसी में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया, जब बेंगलुरु जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को हवा में पक्षी से टकराने के बाद आपात लैंडिंग करनी पड़ी. यह घटना फ्लाइट के उड़ान भरने के महज 15 मिनट बाद हुई, जब विमान जौनपुर के पास लगभग 16,000 फीट की ऊंचाई पर था. बर्ड हिट के कारण विमान के नोज सेक्शन को नुकसान पहुंचा, लेकिन पायलट की सूझबूझ और तत्परता के चलते 216 यात्रियों की जान बचाई जा सकी.

    उड़ान के 15 मिनट बाद हुआ बर्ड हिट

    इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-437, जो गोरखपुर से शाम 6 बजकर 25 मिनट पर उड़ी थी, ने उड़ान भरते ही अप्रत्याशित परिस्थिति का सामना किया. उड़ान के केवल 15 मिनट बाद, जौनपुर के पास 16,000 फीट की ऊंचाई पर अचानक एक पक्षी विमान से टकरा गया. इस टक्कर के कारण विमान के नोज सेक्शन को गंभीर नुकसान हुआ, जिससे पायलट को तुरंत स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ.

    पायलट ने तुरंत उठाया सही कदम

    स्थिति को गंभीरता से समझते हुए, पायलट ने तुरंत वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और बर्ड हिट की पूरी जानकारी दी. विमान में मौजूद 216 यात्री घबराए हुए थे, लेकिन पायलट ने उन्हें शांत करते हुए फ्लाइट को वाराणसी की ओर डायवर्ट कर दिया.

    वाराणसी एयरपोर्ट पर बची यात्रियों की जान

    करीब एक घंटे बाद, शाम 6 बजकर 56 मिनट पर विमान ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की. इस समय तक यात्री घबराए हुए थे, लेकिन पायलट और एयरलाइंस की टीम की मुस्तैदी ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया. फ्लाइट के उतरने के बाद सभी 216 यात्रियों को रात 8 बजकर 40 मिनट पर सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाला गया. इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं मिली.

    इमरजेंसी लैंडिंग के बाद, इंडिगो एयरलाइंस ने आगे की उड़ान रद्द कर दी और प्रभावित यात्रियों के लिए स्थानीय होटलों में ठहरने की व्यवस्था की. घटना के बाद यात्रियों के परिजनों की चिंताएं बढ़ गईं, लेकिन एयरलाइंस ने आधिकारिक जानकारी जारी करते हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया.

    ये भी पढ़ें: चोरों का अजीब कारनामा! कार छोड़ उसके टायर निकाल ले गए बदमाश, ईंट पर खड़ी कर गए गाड़ी