सर्दी बढ़ने के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा में चोरों का आतंक भी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. हाल ही में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रोन-2 में हुई एक घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. चोरों ने चोरी का एक नया तरीका अपनाया, जिसमें उन्होंने गाड़ी के टायर ही उड़ा लिए. यह घटना न केवल इलाके के लोगों के लिए चिंता का विषय बनी, बल्कि पुलिस प्रशासन की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हुए हैं.
चोरी का शातिर तरीका
गुरुवार रात करीब 2 से 3 बजे के बीच, दो अज्ञात चोर सेक्टर ओमिक्रोन-2 की बाउंड्री वॉल को कूदकर अंदर दाखिल हुए. उनका निशाना सी-199 के सामने खड़ी थार कार पर था. चोरों ने पहले गाड़ी चोरी करने की कोशिश की, लेकिन किसी कारणवश वे गाड़ी को स्टार्ट नहीं कर पाए. नतीजतन, चोरों ने कार के दोनों पहिए खोलकर फरार होने का फैसला किया. यह तरीका न केवल चौंकाने वाला था, बल्कि इलाके में सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक साबित हुआ.
सुरक्षा में चूक, शीशे टूटने से खुली नींद
चोरों के इस शातिर तरीके को जल्द ही सी-199 के पास रहने वाले लोगों ने महसूस किया. जैसे ही कार के शीशे टूटने की आवाज आई, लोग तुरंत जाग गए और बाहर आकर शोर मचाया. यह शोर सुनकर चोर घबराए और सेक्टर के बाहर सड़क पर खड़ी अपनी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए. चोर अपने साथ थार के दोनों टायर भी लेकर भाग गए. हालांकि, गनीमत रही कि समय रहते लोग जाग गए और चोरों को मौके पर पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके और उन्हें पकड़ा जा सके. इस दौरान पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा के इंतजाम और कड़े किए जाएं.
ये भी पढ़ें: UP: जौनपुर में पति ने पत्नी की प्रेमी से खुद कराई शादी, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान