Indigo Flight: आजकल फ्लाइट को लेकर कई घटनाएंं सामने आ रही हैं. कभी विमान क्रैश लैंडिंग, कभी विमान में तकनीकी खराबी, अब तो हद ही हो गई. जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां इंडिगो की एक फ्लाइट 6E-6595 ने पैसेंजर्स का सफर दूभर कर दिया. दरअसल फ्लाइट में मक्खी ने आतंक मचाया. जिसके कारण कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को सोशल मीडिया पर यात्रियों द्वारा साझा किया गया. यात्रियों ने बताया कि कैसे बहुत सारी मक्खियों ने फ्लाइट में आतंक मचाया. जिस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इसी संबंध में फ्लाइट में सवार एक यात्री ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया एक्स पर अपलोड किया. वीडियो में देखा गया कि मक्खियां यहां से वहां उड़ती दिखाई दीं. यह पूरी घटना जयपुर से गोवा जाने वाली फ्लाइट में घटा है. हालांकि एयरलाइंस की ओर से इसपर बयान सामने आया है.
एयरलाइंस ने दी सफाई
इस पूरे मामले पर यात्रियों ने जवाब देते हुए कहा कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद एयरलाइंस ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को गंभीरता से लेते हैं और इस घटना की पूरी तरह से जांच करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे. क्योंकि वीडियो तेजी से वायरल हुई इसपर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है.
इंडिगो की जयपुर-गोवा फ्लाइट में मक्खी का आतंक
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 1, 2025
6E- 6977 फ्लाइट में मक्खी का आतंक
1 घंटा 50 मिनट की फ्लाइट में यात्री हुए परेशान
और पूरी फ्लाइट में झुंझलाते रहे यात्री
लेकिन मक्खी नहीं आई किसी के हाथ
केबिन क्रू ने भी मक्खी को पकड़ने की पूरी की कोशिश
सुबह 7:40 बजे रवाना हुई थी… pic.twitter.com/INmFQlsPh0
यात्रियों ने की नाराजगी व्यक्त
इस मामले पर कई यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. कई लोगों ने का कहना है कि ऐसे मामलों को एयरलाइंस को गंभीरता से लेना चाहिए. साथ ही इसपर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि इस घटना के बाद से कुछ यात्रियों इंडिगो की फ्लाइट में कुछ यात्रियों ने यह भी कहा कि वे अब इंडिगो से यात्रा करने से डर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'रूस-ईरान दोनों से बात कर सकता है भारत...', जयशंकर ने अमेरिका को दिया दो टूक जवाब; व्यापार समझौते पर क्या कहा?