भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपने दमदार प्रदर्शन से तो कभी अपने स्टाइल और पर्सनल लाइफ को लेकर. इस बार भी हार्दिक चर्चा में हैं, लेकिन वजह क्रिकेट नहीं बल्कि प्यार है. सोशल मीडिया पर उनका एक रोमांटिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा नजर आ रही हैं.
कुछ दिन पहले ही हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें माहिका शर्मा भी दिखीं. तब से ही दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. अब जो वीडियो सामने आया है, उसने इन अटकलों को और हवा दे दी है. फैंस मान बैठे हैं कि दोनों के बीच दोस्ती से कहीं ज्यादा गहराई है.
कार वॉश के बहाने प्यार का इजहार
इस वायरल वीडियो में हार्दिक और माहिका दोनों एक साथ कार वॉश करते नजर आ रहे हैं. माहिका हाथ में पाइप लेकर पानी डाल रही हैं, जबकि हार्दिक कपड़े से कार को साफ कर रहे हैं. इसी बीच माहिका शरारती अंदाज में उनके पास आती हैं और गालों पर किस कर देती हैं. हार्दिक भी मुस्कुराते हुए पानी की बौछारें झेलते हैं. यह पूरा पल बेहद रोमांटिक और फिल्मी अंदाज में कैद हुआ है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
हार्दिक का पोस्ट और फैंस की बाढ़
हार्दिक ने इस वीडियो के साथ कुछ और तस्वीरें भी शेयर कीं, जो उनके रिलैक्स मूड को दर्शाती हैं. पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा, “भाई अब तो कन्फर्म है!” तो किसी ने मजाक में कहा, “हार्दिक भैया पानी बचाओ, प्यार नहीं!” एक यूजर ने लिखा, “भाई एक साल से चुप था, अब तो कमबैक हो गया!”
कौन हैं माहिका शर्मा?
माहिका शर्मा पेशे से मॉडल हैं और फैशन इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने कई मशहूर ब्रांड्स के लिए काम किया है और अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग रखती हैं. बताया जाता है कि वह हार्दिक से लगभग सात साल छोटी हैं.
रिश्ते पर दोनों की चुप्पी
हालांकि, हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन उनकी बढ़ती नजदीकियों और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने फैंस के बीच चर्चाओं का सिलसिला तेज कर दिया है.
अंत में... प्यार, पब्लिक और पॉपुलैरिटी
हार्दिक पांड्या का यह रोमांटिक वीडियो इस बात का सबूत है कि चाहे मैदान हो या सोशल मीडिया, वह हर जगह छा जाना जानते हैं. वहीं माहिका शर्मा के साथ उनकी केमिस्ट्री ने इस जोड़ी को इंटरनेट का नया “टॉक ऑफ द टाउन” बना दिया है. अब देखना यह होगा कि क्या ये दोनों जल्द अपने रिश्ते को सार्वजनिक करते हैं या फैंस को और इंतजार करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: क्यों विराट कोहली को कहा जाता है किंग? जन्मदिन पर पढ़ें 5 ऐतिहासिक पारी