नई दिल्ली: त्योहारों की बात हो और घर की याद न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. हर साल लाखों लोग दिवाली, छठ और अन्य पर्वों पर अपने परिवार के पास जाने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं. लेकिन जैसे-जैसे त्योहार पास आते हैं, ट्रेन टिकट की मारामारी शुरू हो जाती है. महंगे किराए, वेटिंग लिस्ट और कंफर्म टिकट की चिंता लोगों को अक्सर परेशान कर देती है.
इन्हीं परेशानियों को कम करने के लिए इंडियन रेलवे ने इस साल त्योहारों के दौरान एक नई और बेहद उपयोगी योजना का ऐलान किया है, जिसे फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेस पर लागू किया जा रहा है. इस योजना का मकसद यात्रियों को यात्रा में राहत देना और भीड़ को थोड़ा संतुलित करना है.
रिटर्न टिकट पर मिलेगा 20% डिस्काउंट
रेलवे की इस नई योजना का सबसे खास पहलू यह है कि अगर आप आने और जाने दोनों की टिकट एक साथ बुक करते हैं, तो वापसी (रिटर्न) टिकट पर 20 प्रतिशत की सीधी छूट दी जाएगी. यानी अगर आप त्योहार पर अपने घर जाना चाहते हैं और साथ ही वापस लौटने का भी प्लान तय है, तो यह ऑफर आपके लिए एक शानदार मौका है.
इस पहल का सीधा लाभ उन लाखों यात्रियों को होगा जो लंबे रूट पर यात्रा करते हैं, खासकर वे जो पूर्वांचल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से जुड़े हैं, जहां दिवाली और छठ के समय भारी भीड़ देखी जाती है.
लाभ उठाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
रेलवे ने इस छूट को देने के लिए कुछ शर्तें तय की हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा. सबसे पहले तो यह समझना जरूरी है कि यह छूट तभी मिलेगी जब आप आने और जाने दोनों टिकट एक साथ बुक करें. मतलब सिर्फ एक तरफ का टिकट लेने पर यह स्कीम लागू नहीं होगी.
इसके साथ ही एक और जरूरी बात यह है कि आपकी यात्रा उसी ट्रेन की जोड़ी से होनी चाहिए. उदाहरण के तौर पर अगर आपने "अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19484)" से पटना के लिए टिकट बुक की है, तो वापसी में भी आपको "बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19483)" से ही यात्रा करनी होगी. यानी एक ही रूट की ट्रेन होनी चाहिए, तभी यह स्कीम लागू होगी.
टिकट में डिटेल्स भी होनी चाहिए बिल्कुल समान
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि टिकट में दर्ज की गई सभी जानकारियां जैसे यात्री का नाम, उम्र, बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन, यात्रा की दूरी, और क्लास (स्लीपर, 3AC, 2AC आदि) दोनों टिकटों में एक जैसी होनी चाहिए. अगर इन जानकारियों में कोई अंतर पाया गया तो छूट का लाभ नहीं मिलेगा.
बुकिंग की तारीख और यात्रा की समयसीमा
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसकी बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगी. लेकिन ध्यान रहे, यह योजना केवल तय की गई तारीखों के भीतर की यात्रा पर ही लागू होगी.
इस समय सीमा को देखकर साफ है कि रेलवे ने दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई है, ताकि अधिकतम लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकें.
किन ट्रेनों पर लागू नहीं होगी यह छूट?
रेलवे की यह छूट हर ट्रेन पर लागू नहीं होगी. कुछ ट्रेनों में डायनेमिक प्राइसिंग (Flexi Fare System) लागू होती है, जहां टिकट की कीमत मांग के अनुसार घटती-बढ़ती रहती है. इस कारण से इन ट्रेनों को इस योजना से बाहर रखा गया है.
ये ट्रेनें योजना के तहत नहीं आएंगी:
हालांकि, राहत की बात यह है कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें और अधिकतर नियमित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें इस योजना में शामिल की गई हैं. यानी त्योहारों में अतिरिक्त ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 'मैंने भारत-पाकिस्तान का मामला सुलझाया...' टैरिफ के बाद भी नहीं रुके ट्रंप, फिर किया सीजफायर का दावा