अगर आप अक्सर लंबी दूरी की यात्रा के लिए भारतीय रेलवे पर निर्भर रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 1 जुलाई 2025 से रेलवे कई अहम बदलाव लागू करने जा रहा है, जिससे टिकट बुकिंग और रिजर्वेशन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेगी. इन बदलावों का उद्देश्य यात्रियों को समय रहते कन्फर्म टिकट की जानकारी देना और बुकिंग के दौरान होने वाली परेशानी को कम करना है.
अब ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले होगा चार्ट तैयार
रेल मंत्रालय ने रिजर्वेशन प्रणाली को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है. अब ट्रेन का चार्ट उसके प्रस्थान से 8 घंटे पहले ही तैयार कर लिया जाएगा. इससे यात्रियों को यह पहले ही पता चल जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं. पहले चार्ट ट्रेन के चलने से 3-4 घंटे पहले बनता था, जिससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्री अंत तक असमंजस में रहते थे. यह नियम दिसंबर 2025 से चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू किया जाएगा.
तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी बड़ा बदलाव
1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर भी एक अहम नियम लागू होगा. अब केवल वही यात्री IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल एप से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका खाता आधार कार्ड से वेरिफाइड है. साथ ही रेलवे एजेंट टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे, ताकि आम यात्रियों को प्राथमिकता मिल सके.
भाषा, सीट चयन और विशेष वर्गों के लिए नई सुविधाएं
रेलवे अब आरक्षण फॉर्म को क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है. साथ ही टिकट बुक करते समय "सीट पसंद करने" का विकल्प भी यात्रियों को मिलेगा. इसके अलावा, दिव्यांग, छात्र और मरीजों के लिए विशेष सुविधाएं और प्राथमिकता वाली बुकिंग सुविधा भी शुरू की जाएगी.
किराए में बदलाव का असर आपकी जेब पर
रेलवे ने ट्रेनों के किराए में मामूली वृद्धि का फैसला लिया है, जो 1 जुलाई से लागू होगी. नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है. एसी क्लास में यह बढ़ोतरी 2 पैसा प्रति किलोमीटर होगी. 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास और मासिक सीजन टिकट (MST) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 500 किलोमीटर से अधिक यात्रा पर यात्रियों को प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा.
यात्रा की प्लानिंग होगी आसान
रेलवे जल्द ही एक किराया कैलेंडर भी लॉन्च करेगा, जिससे यात्री यह जान सकेंगे कि किस दिन यात्रा करना अधिक किफायती होगा. इससे टिकट की कीमतों में पारदर्शिता आएगी और यात्री बेहतर योजना बना सकेंगे.
यह भी पढ़ें:' संविधान को कूडे़दान में नहीं फेंकने देंगे', सुधांशु त्रिवेदी ने तेजस्वी यादव पर किया तीखा वार