Pawandeep Rajan Health Update:न 'इंडियन आइडल 12' के विनर और लाखों दिलों की धड़कन पवनदीप राजन इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं. 5 मई की रात हुए गंभीर सड़क हादसे के बाद पवनदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी लगातार 9 सर्जरी हुईं. इस हादसे ने उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया था, लेकिन अब सिंगर की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है.
अस्पताल से गाया दिल छू लेने वाला गाना
पवनदीप ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर बैठकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर का प्रसिद्ध गीत ‘मेरा साया साथ होगा’ गाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स की आंखें नम हो गईं. वीडियो में उनके हाथ में मूवमेंट मशीन लगी हुई है, लेकिन चेहरे पर वही संगीत प्रेम और आत्मविश्वास झलक रहा है.
फैन्स की भावनाएं उमड़ीं, कमेंट्स में छलका प्यार
वीडियो के साथ पवनदीप ने कोई लंबा संदेश नहीं लिखा, बस हाथ जोड़ने वाला इमोजी और दिल का इमोजी शेयर किया, लेकिन उनकी आवाज़ ने सब कुछ कह दिया. एक यूजर ने लिखा, "अस्पताल का स्टाफ बहुत भाग्यशाली है, जो आपकी लाइव परफॉर्मेंस सुन पा रहा है." वहीं एक अन्य ने कहा, "रुला दिया भाई... आपकी आवाज़ में वही जादू है जो दिल को छू जाए."
जल्द डिस्चार्ज होंगे, लेकिन अभी चलने में असमर्थ
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, पवनदीप को कुछ दिन पहले ICU से सामान्य रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टर्स की देखरेख में उनकी फिजियोथेरेपी जारी है. फिलहाल वे कुछ हफ्तों तक चलने-फिरने में असमर्थ रहेंगे, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि 7 से 8 दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
जानलेवा हादसा, पर हौसला बरकरार
गौरतलब है कि हादसे के समय पवनदीप मुरादाबाद से अहमदाबाद एयरपोर्ट के रास्ते पर थे, जहां से उन्हें दिल्ली के लिए उड़ान पकड़नी थी. अचानक हुई इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं और तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लगातार 9 सर्जरी और ICU में कई दिन बिताने के बाद, अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है.
उम्मीद की नई धुन
पवनदीप का यह वीडियो न सिर्फ उनकी सेहत में सुधार का संकेत है, बल्कि यह उनके अंदर छुपे जज़्बे और संगीत के प्रति समर्पण की मिसाल भी है. उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि वह जल्द ही मंच पर वापस लौटें और एक बार फिर अपनी आवाज़ से जादू बिखेरें.
यह भी पढ़ें: 'रेड फ्लैग से बचती हूं', लव लाइफ पर बात करते हुए क्या RJ महवश ने चहल की ओर किया इशारा?