भारतीय हॉकी टीम का तूफ़ानी प्रदर्शन, चीन को 7-0 से रौंदकर एशिया कप फाइनल में एंट्री

    India vs China Hockey Asia Cup 2025: भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप के सुपर-4 चरण में अपनी ताक़त का जबरदस्त प्रदर्शन किया और चीन को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है.

    Indian hockey team stormy performance entered Asia Cup final after defeating China 7-0
    Image Source: Social Media

    India vs China Hockey Asia Cup 2025: भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप के सुपर-4 चरण में अपनी ताक़त का जबरदस्त प्रदर्शन किया और चीन को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के हर मिनट में दबदबा बनाए रखा और विरोधी टीम को उबरने का कोई मौका नहीं दिया. अब भारत का टकराव 7 सितंबर, रविवार को कोरिया से होगा, जो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही.

    भारत ने मैच की शुरुआत से ही तेज़ और आक्रामक खेल दिखाया. केवल तीसरे मिनट में शैलेंद्र लाकड़ा ने गोल करके टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद छठे मिनट में दिलप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर का शानदार उपयोग करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया. दूसरे क्वार्टर में मनदीप सिंह ने भी पेनाल्टी कॉर्नर से गोल दागा और स्कोर 3-0 तक पहुंचा.

    शुरुआत से ही बना दबाव, चीन को नहीं मिली राहत

    तीसरे क्वार्टर में भारत का आक्रमण और तेज़ हुआ, 36वें मिनट में राजपाल कुमार और 38वें मिनट में सुखजीत सिंह ने लगातार गोल करके चीन पर दबाव और बढ़ा दिया. मैच के आखिरी क्वार्टर में अभिषेक ने 45वें और 49वें मिनट में दो और गोल ठोककर भारत की जीत को 7-0 पर पहुंचा दिया. चीन पूरे मैच में संघर्ष करता नजर आया और एक भी गोल नहीं कर पाया.

    सुपर-4 में भारत रहा शीर्ष पर

    भारत ने सुपर-4 राउंड में कुल तीन मुकाबले खेले. पहला मैच 3 सितंबर को कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रहा. इसके बाद 4 सितंबर को भारत ने मलयेशिया को 4-1 से हराया. फिर चीन पर 7-0 की बड़ी जीत के साथ भारत ने सात अंकों के साथ तालिका में पहला स्थान हासिल किया और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया.

    अब कोरिया से होगा फाइनल मुकाबला

    अब सबकी निगाहें 7 सितंबर को होने वाले फाइनल पर टिकी हैं, जहां भारत का सामना कोरिया से होगा. टीम जिस फॉर्म में है, उसे देखकर उम्मीद की जा रही है कि भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे और एशिया कप खिताब अपने नाम करेंगे.

    यह भी पढ़ें- Tallest Cricketers: ये हैं दुनिया के 7 सबसे लंबे क्रिकेटर, कद जानकर हो जाएंगे हैरान, देखिए लिस्ट