भारत की पाकिस्तान पर एक और डिजिटल स्ट्राइक, PAK पीएम शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल किया बैन

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को भारत में ब्लॉक कर दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान के कई नेताओं और मंत्रियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी भारत में प्रतिबंधित कर दिए गए हैं.

    Indian government banned Pakistan Prime Minister Shahbaz Sharifs YouTube channel in India
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को भारत में ब्लॉक कर दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान के कई नेताओं और मंत्रियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी भारत में प्रतिबंधित कर दिए गए हैं.

    पाक नेताओं और क्रिकेटरों के अकाउंट्स पर बैन

    भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, मरयम नवाज, बिलावल भुट्टो समेत कई नेताओं और मंत्रियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया है. इसके अलावा, पाकिस्तान के प्रमुख क्रिकेटरों जैसे बाबर आजम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, हैरिस रऊफ और इमाम उल हक के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी भारत में प्रतिबंधित कर दिए गए हैं.

    पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी कार्रवाई

    भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई प्रमुख यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, जियो न्यूज और सुनो न्यूज जैसे चैनल शामिल हैं. इसके अलावा, पत्रकार इरशाद भट्टी, असमा शिराजी, उमर चीमा और मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगा दिया गया है. इन चैनलों पर भड़काऊ और भ्रामक कंटेंट फैलाने का आरोप है.

    भारत की डिजिटल स्ट्राइक

    भारत सरकार की यह कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ एक डिजिटल स्ट्राइक के रूप में देखी जा रही है. इससे पहले भी भारत सरकार ने पाकिस्तान से संचालित 35 यूट्यूब चैनलों और कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया था, जो भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैला रहे थे. इन चैनलों और अकाउंट्स पर कुल 130 करोड़ से अधिक व्यूज़ थे.

    पाकिस्तान में भारतीय गानों का प्रसारण बंद

    पाकिस्तान के एफएम रेडियो केंद्रों ने भारतीय गानों का प्रसारण भी बंद कर दिया है. यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है. भारतीय गाने, विशेषकर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे महान गायकों के गाने पाकिस्तानियों के बीच लोकप्रिय हैं और इन्हें यहां एफएम रेडियो केंद्रों पर रोज बजाया जाता है.

    ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के बरगाम एयरबेस पर चीन का कब्जा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया बड़ा दावा