नई दिल्ली: भारतीय सेना अपनी वायु सुरक्षा क्षमताओं को और अधिक सशक्त करने जा रही है. रक्षा मंत्रालय करीब ₹30,000 करोड़ की लागत से क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (QRSAM) की तीन रेजिमेंट खरीदने पर विचार कर रहा है. इस प्रस्ताव को भारतीय सेना की आवश्यकता के अनुसार उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, विशेष रूप से देश के पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर बढ़ती सुरक्षा जरूरतों के मद्देनजर.