IAF Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने ग्रुप ‘C’ सिविलियन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह मौका खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है जो 10वीं या 12वीं पास हैं और वायुसेना जैसी प्रतिष्ठित संस्था में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इस भर्ती के तहत लोअर डिवीजन क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट, कुक, स्टोर कीपर, एमटीएस जैसे कुल 148 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ध्यान रहे कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है और अंतिम तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गई है.
पदों का पूरा विवरण
पद का नाम पद संख्या
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) 10
हिंदी टाइपिस्ट 01
कुक (OG) 12
स्टोर कीपर 16
बढ़ई (SK) 03
पेंटर (SK) 03
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) 53
मैस स्टाफ 07
लॉन्ड्रीमैन 03
हाउस कीपिंग स्टाफ (HKS) 31
वल्कनाइज़र 01
सिविलियन ड्राइवर (MT) 08
कुल पद 148
इन भर्तियों का कार्यस्थल एयर फोर्स स्टेशन अर्जन सिंह, पनगढ़ (पश्चिम बंगाल) और अन्य यूनिट जैसे तेज़पुर (असम), वेस्टर्न एयर कमांड (IAF), और AFCAO (दिल्ली) होगा.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
एलडीसी, स्टोर कीपर: 12वीं पास टाइपिंग स्पीड हिंदी में 30 WPM या अंग्रेज़ी में 35 WPM
ड्राइवर, कुक, पेंटर, कारपेंटर, एमटीएस, मैस स्टाफ: 10वीं पास/ समकक्ष
विशेष पात्रता और स्किल्स के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ना ज़रूरी है.
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र: 18 साल
अधिकतम उम्र: 25 साल
SC/ST/OBC/PH/Ex-Servicemen को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा – जिसमें पूछे जाएंगे सवाल:
जनरल इंटेलिजेंस
इंग्लिश लैंग्वेज
न्यूमेरिकल एबिलिटी
जनरल अवेयरनेस
स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट / फिजिकल टेस्ट
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को तय प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर संबंधित एयर फोर्स स्टेशन को भेजना होगा. फॉर्म की अंतिम तिथि है 15 जून 2025. देरी से भेजे गए फॉर्म स्वीकृत नहीं किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: भारत के हाथ लगी चीन की PL-15E मिसाइल, फ्रांस और जापान भी मांग रहे इसके टुकड़े, पता चलेगी इसकी ताकत?