IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20I आज, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs NZ 3rd T20I Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

India vs New Zealand 3rd T20I Playing 11 IND vs NZ Cricket News in hindi
Image Source: ANI

IND vs NZ 3rd T20I Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल, दोनों ही खिलाड़ी चोटों या आराम के कारण पिछले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे. अब उनके वापसी की संभावना जताई जा रही है, और ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी इस बदलाव से प्रभावित हो सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी? 

भारत की तेज गेंदबाजी का अहम हिस्सा माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह, पिछले मैच में आराम पर थे, लेकिन अब उनके तीसरे मैच में खेलने की पूरी संभावना है. बुमराह की वापसी से टीम को अपनी तेज गेंदबाजी में मजबूती मिलेगी, और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है. पिछले मैच में बुमराह की अनुपस्थिति में हर्षित राणा को मौका मिला था, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. हालांकि, बुमराह के फिट होने के बाद हर्षित राणा को बाहर होना पड़ सकता है, क्योंकि बुमराह टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.

कुलदीप यादव का कटेगा पत्ता?

अक्षर पटेल पहले टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और दूसरे मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. अब जब अक्षर पूरी तरह से फिट हैं, तो उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. अक्षर पटेल का टीम में आना कुलदीप यादव के लिए एक चुनौती बन सकता है, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी स्पिन विभाग में आते हैं. कुलदीप यादव को पिछले मैच में मौका मिला था, लेकिन अगर अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में जगह मिलती है, तो उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है.

क्या होगा प्लेइंग-11 का हाल?

इस तरह से, टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की वापसी से तेज गेंदबाजी में मजबूती आएगी, जबकि अक्षर पटेल की शामिल होने से स्पिन विभाग में अधिक विविधता मिलेगी. हालांकि, इस बदलाव का सीधा असर हर्षित राणा और कुलदीप यादव पर पड़ सकता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किसे प्लेइंग-11 में जगह देते हैं, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों का चयन भारत की टीम के संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा. 

भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/ हर्षित राणा अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती. 

न्यूजीलैंड: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन/जैक फॉल्केस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.

इस पांच मैचों की सीरीज भारत 2-0 से आगे हैं. भारत ने पहले नागपुर में 48 रनों से मैच जीत और फिर रायपुर में 7 विकेट से जीत दर्ज की. अब गुवाहाटी में टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: ICC की वॉर्निंग के बाद घुटनों पर आया पाकिस्तान, T20 वर्ल्ड कप टीम का किया ऐलान, जानें किसे मिली जगह?