IND vs NZ 3rd T20I Pitch Report: आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारत 2-0 से सीरीज में पहले ही बढ़त बना चुका है और अब वह तीसरे मैच में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड वापसी की उम्मीद में होगा, और इस मैच में वह पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है. पिछले दोनों मैचों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था, खासकर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के धुआंधार बल्लेबाजी से, और अब दोनों से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
गुवाहाटी की पिच: बल्लेबाजों के लिए जन्नत
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. इस पिच को भारत में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के लिए सबसे बेहतरीन पिचों में से एक माना जाता है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मूवमेंट और बाउंस मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच सपाट होती जाएगी और स्ट्रोक खेलना और भी आसान हो जाएगा. यहां की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों के लिए रन बनाने के और भी मौके मुहैया कराती है. हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिनरों को भी कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन शाम के वक्त ओस के कारण उनका प्रभाव कम हो सकता है. इस वजह से, दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को थोड़ा ज्यादा फायदा हो सकता है.
क्या होगा टॉस का असर?
गुवाहाटी की पिच को देखते हुए, अगर कोई टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनती है, तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी. पहले गेंदबाजी करने से विपक्षी टीम पर दबाव बना रह सकता है, और ओस के कारण बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किल हो सकती है. इसके अलावा, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच बल्लेबाजों के लिए आदर्श होती जाएगी, जो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है.
भारत का गुवाहाटी में रिकॉर्ड
भारत ने गुवाहाटी में अब तक चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें से दो मैचों में भारत को जीत मिली है, एक में हार का सामना करना पड़ा है, और एक मैच का परिणाम नहीं निकला. भारत ने गुवाहाटी में पहली बार टी20 मुकाबला साल 2017 में खेला था. इस मैदान पर भारत का सबसे बड़ा स्कोर 237/3 है, जो उसने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. वहीं, इस स्टेडियम पर 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 225 का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था, जिससे यह साबित होता है कि यहां चेज करने वाली टीमों को खासा फायदा होता है. टी20 क्रिकेट में यहां सबसे बड़ा स्कोर 294 तक पहुंच चुका है, जो कि एक रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20I आज, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11