Pahalgam Update: भारत ने पाकिस्तान से आयात-निर्यात बंद किया

    भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक हितों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान से होने वाले सभी प्रकार के आयात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का अहम फैसला लिया है. यह निर्णय 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. केंद्र सरकार के इस कदम को पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त आर्थिक कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.

    अब न सीधे, न ही परोक्ष रूप से होगा आयात

    वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 2 मई को जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि पाकिस्तान से सीधे या किसी तीसरे देश के माध्यम से परोक्ष रूप से होने वाला कोई भी आयात अब पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इस रोक को विदेश व्यापार नीति 2023 में एक नए प्रावधान के तौर पर शामिल किया गया है, जिससे इस आदेश को कानूनी आधार भी मिल गया है.