भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान को 'दोहरी मार', BLA ने गैस पाइपलाइन उड़ाया; सेना पर भी बड़ा हमला

    बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की सेना पर एक बार फिर बड़ा हमला करते हुए एक प्रमुख गैस पाइपलाइन को विस्फोटक से उड़ा दिया है.

    India Pakistan suffers double blow BLA blows up gas pipeline
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बलूचिस्तान में हालात और अधिक विस्फोटक हो गए हैं. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की सेना पर एक बार फिर बड़ा हमला करते हुए एक प्रमुख गैस पाइपलाइन को विस्फोटक से उड़ा दिया है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान की सीमाओं पर भारत की तीनों सेनाओं द्वारा अभूतपूर्व सैन्य अभियान जारी है.

    BLA का हमला

    बलूचिस्तान के एक संवेदनशील इलाके में हुए इस हमले की जिम्मेदारी BLA ने खुद ली है. संगठन ने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान की एक सैन्य चौकी पर हमला किया और इसके बाद पास से गुजर रही एक बड़ी गैस पाइपलाइन को विस्फोटकों से निशाना बनाया. हमले में कई पाकिस्तानी सैनिकों के हताहत होने की खबर है.

    गैस पाइपलाइन उड़ाए जाने से बलूचिस्तान, सिंध और पंजाब प्रांतों में गैस आपूर्ति बाधित हो गई है. सरकारी एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है.

    भारत की जवाबी कार्रवाई

    इस बीच भारत ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी सैन्य अभियान तेज कर दिया है. सीमा-पार आतंकवाद और घुसपैठ की घटनाओं के जवाब में भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने पहली बार समन्वित रूप से पाकिस्तान के भीतर सैन्य और रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया है.

    भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए ड्रोन हमलों में लाहौर और सियालकोट जैसे संवेदनशील शहरों में महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमला हुआ है. वहीं जैसलमेर सीमा के पास की गई थल सेना की कार्रवाई ने पाकिस्तान की अग्रिम सैन्य तैयारियों को गंभीर क्षति पहुंचाई है.

    INS विक्रांत की कराची पर बड़ी कार्रवाई

    भारतीय नौसेना भी अब इस कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभा रही है. नौसेना के स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत से उड़ान भरने वाले मिग-29K विमानों ने कराची के तटीय इलाकों में पाकिस्तान की नौसैनिक क्षमताओं पर करारा प्रहार किया. कराची पोर्ट और पास के कई नौसैनिक ठिकानों पर आधा दर्जन से अधिक हमले किए गए, जिनमें भारी नुकसान की पुष्टि की जा रही है.

    INS विक्रांत, जिसका निर्माण पूरी तरह से भारत में हुआ है, 45,000 टन वजनी है और इसमें 30 एयरक्राफ्ट तैनात किए जा सकते हैं. इसकी तैनाती भारत की समुद्री शक्ति का स्पष्ट संकेत है कि देश अब अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

    ये भी पढ़ेंः थल और नभ के बाद अब जल से अटैक, INS विक्रांत ने पाकिस्तान पर बरपाया कहर