भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल के बीच, भारत सरकार ने मानवीय आधार पर एक बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी बॉर्डर से अपने देश लौटने की अनुमति दे दी है. हालांकि, इस राहत भरे फैसले के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से गेट अब तक नहीं खोले जा रहे हैं, जिससे दोनों ओर के नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि पाकिस्तान द्वारा ना तो अपने नागरिकों को वापस लिया जा रहा है और ना ही पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस भारत की ओर आने दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सुबह से एक भी पाकिस्तानी नागरिक ने अभी तक बार्डर क्रॉस नहीं किया है.
पाक की नापाक हरकत
कई पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी तक एक भी व्यक्ति बॉर्डर क्रॉस नहीं कर पाए हैं. लोग घंटों से अपनी गाड़ियों में बैठे हुए हैं और उम्मीद लगाए हैं कि पाकिस्तान गेट खोलेगा और उन्हें अपने घर वापस लौटने मिलेगा. भारतीय इमिग्रेशन अधिकारी बॉर्डर पर तैनात हैं और पाकिस्तान द्वारा गेट खोले जाने का इंतजार कर रहे हैं ताकि दस्तावेज जांच के बाद नागरिकों को सुरक्षित रवाना किया जा सके.
भारत सरकार की सकारात्मक पहल
आपको बता दें कि 1 मई को भारत सरकार ने अटारी इंटरनेशनल बॉर्डर से सामान्य नागरिक आवाजाही और व्यापारिक गतिविधियां बंद करने का फैसला किया था. हालांकि, उसी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि भारत में फंसे पाकिस्तानी नागरिक, जिनके पास वैलिड वीजा और जरूरी दस्तावेज हैं, वे अपने देश लौट सकते हैं. इस निर्णय को मानवीय दृष्टिकोण से एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि कूटनीतिक तनाव के बीच भी भारत सामान्य नागरिकों के अधिकारों और सुविधा को प्राथमिकता दे रहा है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के न्यूक्लियर पर कब्जा! ट्रंप निकालेंगे शहबाज की हेकड़ी? अमेरिका ने बना लिया 'सीक्रेट प्लान'!