भारत की पिटाई अभी भूला नहीं पाकिस्तान, फिर याद आया ऑपरेशन सिंदूर वाला तमाचा!

    पाकिस्तान के सत्ता गलियारों में भारत को लेकर डर लगातार बना हुआ है.  अब एक बार फिर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के संभावित हमले को लेकर चिंता जताई है.  एक टेलीविज़न इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत किसी भी समय पाकिस्तान पर हमला कर सकता है.

    India May Attack again on pakistan khwaja asif remark
    Image Source: Social Media

    पाकिस्तान के सत्ता गलियारों में भारत को लेकर डर लगातार बना हुआ है.  अब एक बार फिर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के संभावित हमले को लेकर चिंता जताई है.  एक टेलीविज़न इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत किसी भी समय पाकिस्तान पर हमला कर सकता है.  हालांकि, इसके साथ उन्होंने शांति और बातचीत की इच्छा भी जताई लेकिन अपनी बातों में ‘कश्मीर’ और ‘पानी’ जैसे पुराने विवादित मुद्दों को भी घसीट लाना नहीं भूले. 

    ख्वाजा आसिफ का दोहरा रुख: अमन की बात, धमकी भी साथ

    इंटरव्यू के दौरान ख्वाजा आसिफ ने कहा, भारत के हमले की पूरी संभावना है.  लेकिन हम बातचीत के लिए तैयार हैं.  हम चाहते हैं कि शांति कायम हो और कश्मीर मसले का समाधान निकले. इसके साथ ही उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा, अगर भारत पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी को रोकेगा, तो इसे हम सीधा युद्ध समझेंगे. ख्वाजा आसिफ ने यह भी दावा किया कि अमेरिका की भूमिका से भारत-पाक संघर्ष में संतुलन बदला है और पाकिस्तान की स्थिति मजबूत हुई है. 

    कभी फाइटर जेट गिराने का दावा, अब पानी पर धमकी

    गौरतलब है कि ख्वाजा आसिफ वही नेता हैं जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सोशल मीडिया की कुछ तस्वीरों के आधार पर भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराने का दावा किया था.  हालाँकि बाद में उन दावों की पुष्टि नहीं हो सकी थी और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर आलोचना झेलनी पड़ी थी. 

    भारत का निर्णायक कदम उठाया

    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने निर्णायक कदम उठाया.  7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 प्रमुख आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए.  इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई हुई, लेकिन भारत ने 8 और 9 मई को और भी आक्रामक रुख अपनाते हुए 11 सैन्य ठिकानों और एयरबेस को निशाना बनाया.  इस आक्रमण के बाद पाकिस्तान की स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उसे बिना शर्त सीजफायर के लिए राज़ी होना पड़ा.  रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह भारत की ओर से एक रणनीतिक और निर्णायक सैन्य कार्रवाई थी, जिसने पाकिस्तान को गहरी चोट पहुंचाई.  

    यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाएं: जानिए कौन-सा देश किस मुकाम पर है? भारत का नंबर देखिए