"भारत को विश्व की महाशक्ति बनने से...", बिना ट्रंप का नाम लिए राजनाथ सिंह ने साधा निशाना

    Rajnath singh On Trump: भारत अब पीछे मुड़कर देखने वाला देश नहीं है, यह संदेश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से पूरे देश और दुनिया को दिया. ‘ब्रह्मा’ नाम की रेल कोच फैक्ट्री के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राजनाथ सिंह ने सिर्फ औद्योगिक विकास की बात नहीं की, बल्कि भारत की सुरक्षा, वैश्विक स्थिति और भविष्य के विज़न पर भी दमदार संदेश दिया.

    India is world superpower Rajnath Singh targeted Trump without naming him
    Image Source: ANI/ File

    Rajnath singh On Trump: भारत अब पीछे मुड़कर देखने वाला देश नहीं है, यह संदेश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से पूरे देश और दुनिया को दिया. ‘ब्रह्मा’ नाम की रेल कोच फैक्ट्री के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राजनाथ सिंह ने सिर्फ औद्योगिक विकास की बात नहीं की, बल्कि भारत की सुरक्षा, वैश्विक स्थिति और भविष्य के विज़न पर भी दमदार संदेश दिया.

    उमरिया गांव के औबेदुल्लागंज दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जिस रेल कोच इकाई का भूमिपूजन किया, उसका नामकरण ‘ब्रह्मा’ किया गया है — जो सृष्टि के प्रतीक ब्रह्मा से प्रेरित है. राजनाथ सिंह ने इसे "एक अद्भुत और प्रेरणादायक सुझाव" बताते हुए विश्वास जताया कि यह यूनिट उत्पादन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगी.

    "कुछ लोगों को भारत की तरक्की रास नहीं आ रही"

    राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में बिना किसी देश या नेता का नाम लिए स्पष्ट किया कि कुछ शक्तियां भारत की तेज़ प्रगति से असहज हैं. उन्होंने कहा, “कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ये बर्दाश्त नहीं हो रहा कि भारत इतनी तेज़ी से क्यों आगे बढ़ रहा है. वे चाहते हैं कि भारत में बनी चीजें इतनी महंगी हो जाएं कि दुनियाभर के लोग उन्हें खरीद ही न पाएं.”

    इसके आगे उन्होंने आत्मविश्वास के साथ जोड़ा, “दुनिया की कोई ताकत अब भारत को विश्व की एक महाशक्ति बनने से नहीं रोक सकती.” यह टिप्पणी माना जा रहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे नेताओं की नीतियों पर एक परोक्ष हमला है.

    “हम धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर मारते हैं” 

    देश की रक्षा नीति और आतंकवाद पर राजनाथ सिंह ने बेहद साफ और सख्त शब्दों में कहा, “आतंकवादी आए और धर्म पूछकर लोगों को मारा. हमने तय किया कि हम किसी को धर्म देखकर नहीं मारेंगे, बल्कि उनके कर्म देखकर जवाब देंगे. हमने वही किया.” उन्होंने इस सन्दर्भ में रामायण की घटना का उदाहरण देते हुए हनुमान जी की विनम्रता और न्यायपूर्ण शक्ति का ज़िक्र किया, जहां उन्होंने सिर्फ अत्याचारियों को ही सबक सिखाया.

    रक्षा निर्यात में नया कीर्तिमान

    राजनाथ सिंह ने गर्व के साथ बताया कि भारत अब 24,000 करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा सामान दुनिया को निर्यात कर रहा है. यह सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की एक ठोस झलक है.

    यह भी पढ़ें- घिर गए नेतन्याहू...! सड़कों पर उतरे 10 हजार लोग; जानें किस फैसले का हो रहा विरोध