घूमने के लिए सबसे अच्छे देशों की लिस्ट में आया भारत, यह शहर बना डेस्टिनेशन वेडिंग का हब, देखें रैंकिंग

    भारत अब सिर्फ ऐतिहासिक धरोहरों और विविधता का देश नहीं रहा, बल्कि अब यह दुनिया के सबसे बेहतरीन टूरिज़्म डेस्टिनेशन में शुमार हो चुका है.

    India is in the list of best countries to visit see ranking
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

    नई दिल्ली: भारत अब सिर्फ ऐतिहासिक धरोहरों और विविधता का देश नहीं रहा, बल्कि अब यह दुनिया के सबसे बेहतरीन टूरिज़्म डेस्टिनेशन में शुमार हो चुका है. ब्रिटेन के प्रतिष्ठित अखबार ‘द टेलीग्राफ’ ने 2025 के लिए अपने ट्रैवल इंडेक्स में भारत को तीसरे स्थान पर रखा है. पहले स्थान पर न्यूजीलैंड और दूसरे पर जापान है.

    यह रैंकिंग सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि भारत के टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की लगातार हो रही ग्रोथ की पहचान है. चार्टर्ड अकाउंटेंट सार्थक आहूजा ने इस ट्रेंड को विस्तार से समझाया है और कुछ अहम बिंदुओं को अपनी LinkedIn पोस्ट में साझा किया है.

    भारत क्यों बना दुनिया का टॉप ट्रैवल डेस्टिनेशन?

    भारत में ट्रैवल हैबिट्स तेजी से बदली हैं. एक ओर जहां विदेशी सैलानियों के लिए भारत का सांस्कृतिक आकर्षण बरकरार है, वहीं देश के भीतर भी लोग अब पहले से कहीं ज्यादा घूमने लगे हैं. होटल इंडस्ट्री में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं, और इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा मिल रहा है हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को.

    भारतीय होटल ब्रांड्स की वैश्विक चमक

    इस साल की होटल रैंकिंग में भारत के दो प्रमुख नाम शामिल हैं –

    • ओबेरॉय ग्रुप ने पहला स्थान पाया
    • ताज होटल्स को तीसरा स्थान मिला

    IHCL (इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड), जो ताज ब्रांड को संचालित करता है, ने जनवरी 2024 से अब तक 50 नए होटल खोल डाले हैं और 2030 तक इस संख्या को 700 तक पहुंचाने की योजना है. दूसरी ओर, फ्रांस का एकोर ग्रुप भी भारत में अपनी उपस्थिति को तीन गुना बढ़ाने की तैयारी में है.

    आम भारतीय अब अधिक यात्रा करने लगा है

    भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी अब 3,000 डॉलर के पार पहुंच गई है. नतीजा यह हुआ है कि घरेलू यात्राओं की मांग तेज़ी से बढ़ रही है. भारत में आज करीब 2 लाख ब्रांडेड होटल रूम्स हैं – जो आबादी में बेहद छोटे देश UAE के बराबर हैं.

    सार्थक आहूजा के मुताबिक, अब वो दौर आ चुका है जब एक व्यक्ति साल में एक बार विदेश यात्रा के साथ-साथ तीन या उससे ज्यादा घरेलू ट्रिप्स भी करता है. इससे न सिर्फ होटल इंडस्ट्री को बल मिला है, बल्कि छोटे और मध्यम दर्जे के बुटीक होटल्स और Airbnb ऑपरेटर्स को भी बड़ा मौका मिला है.

    वेडिंग टूरिज्म का नया हब: सिलीगुड़ी

    शादियों की भव्यता अब सिर्फ उदयपुर या गोवा तक सीमित नहीं रही. सिलीगुड़ी, एक अपेक्षाकृत शांत शहर, अब डेस्टिनेशन वेडिंग का नया सेंटर बन रहा है. आहूजा ने बताया कि उन्होंने सिलीगुड़ी में होटल चेन के विस्तार को करीब से देखा. बिहार और बंगाल के कई हाई-एंड फैमिलीज़ अब वहां करोड़ों रुपये खर्च कर वेडिंग प्लान कर रही हैं.

    मेफेयर पहले से मौजूद है, और अब ताज, आईटीसी, हयात जैसी प्रमुख होटल चेन भी वहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं. हालात यह हैं कि 100 कमरे वाले होटल भी छोटी पड़ रही हैं.

    ये भी पढ़ें- सुपरसोनिक स्पीड से आएगा 'प्रलय'... DRDO ने किया मिसाइल का बैक-टू-बैक सफल परीक्षण, जानें इसकी ताकत