जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने अब पाकिस्तान को कूटनीतिक और डिजिटल मोर्चों पर घेरने की रणनीति तेज कर दी है. हमले के बाद से लगातार पाकिस्तान की सरकारी हस्तियों और लोकप्रिय चेहरों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में ब्लॉक किए जा रहे हैं. इसी क्रम में पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है.
पाक मंत्री की धमकी के बाद अकाउंट पर लगा ताला
हाल ही में अताउल्लाह तरार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है और पाकिस्तान इसके लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि भारत ने कोई भी आक्रामक कदम उठाया, तो पाकिस्तान भी जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा. इसके कुछ ही समय बाद उनका एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया. अब उनकी प्रोफाइल फोटो और कवर इमेज भी एक्स से गायब हो चुकी हैं. स्क्रीन पर सिर्फ यही संदेश नजर आता है कि "यह प्रोफ़ाइल इस देश में राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकारी आदेश के कारण उपलब्ध नहीं है."
पाकिस्तानी सितारों और नेताओं पर भी गिरी डिजिटल गाज
अताउल्लाह तरार अकेले नहीं हैं, जिन पर भारत ने सख्ती दिखाई है. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया था. यही नहीं, माहिरा खान, हानिया आमिर, सनम सईद और अली जफर जैसे चर्चित पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी अब भारतीय यूज़र्स को दिखाई नहीं दे रहे. क्रिकेट जगत भी इससे अछूता नहीं रहा. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, वसीम अकरम सहित कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में सस्पेंड कर दिए गए हैं.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने दिखाया कड़ा रुख
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी 'लश्कर-ए-तैयबा' से जुड़े संगठन 'टीआरएफ' ने ली थी. इसके बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बहुआयामी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसमें एयरस्पेस को बंद करना, सिंधु जल समझौते को निलंबित करना, और भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को वापस भेजने जैसे सख्त कदम शामिल हैं.