भारत और अरब देशों के बीच सहयोग को नई गति देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली भारत-अरब विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक से पहले राजधानी दिल्ली में कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस अहम बैठक के लिए विभिन्न अरब देशों के विदेश मंत्री भारत पहुंचने लगे हैं. यह बैठक 31 जनवरी को आयोजित की जानी है और इसे दोनों पक्षों के रिश्तों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.