India Arab Foreign Ministers Meet: दिल्ली में कूटनीति का 'महाकुंभ', जुटेंगे 22 देशों के विदेश मंत्री

India Arab Foreign Ministers Meeting in Delhi 22 countries will gather

भारत और अरब देशों के बीच सहयोग को नई गति देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली भारत-अरब विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक से पहले राजधानी दिल्ली में कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस अहम बैठक के लिए विभिन्न अरब देशों के विदेश मंत्री भारत पहुंचने लगे हैं. यह बैठक 31 जनवरी को आयोजित की जानी है और इसे दोनों पक्षों के रिश्तों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.