कमाल के फील्डर हैं वैभव सूर्यवंशी, सिर्फ बल्ले से नहीं दिखाते जादू; ऐसी डाइव लगाकर किया कैच; देखें VIDEO

    साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए कई यादगार लम्हे लेकर आया, लेकिन जिस नाम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह है वैभव सूर्यवंशी. महज 14 साल की उम्र में इंटरनेशनल स्तर पर कदम रखते ही इस युवा बल्लेबाज ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ प्रतिभा नहीं, बल्कि आने वाले समय का बड़ा नाम है.

    IND vs UAE Vaibhav Sooryavanshi good fielder video viral
    Image Source: Social Media

    साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए कई यादगार लम्हे लेकर आया, लेकिन जिस नाम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह है वैभव सूर्यवंशी. महज 14 साल की उम्र में इंटरनेशनल स्तर पर कदम रखते ही इस युवा बल्लेबाज ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ प्रतिभा नहीं, बल्कि आने वाले समय का बड़ा नाम है. अपने आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज़ से दुनिया भर के गेंदबाजों को चौंकाने वाले वैभव अब अपनी फुर्तीली फील्डिंग से भी सबका ध्यान खींच रहे हैं.

    दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी पहले ही बल्ले से कहर बरपा चुके थे, लेकिन इसके बाद मैदान पर उन्होंने जो किया, उसने दर्शकों और क्रिकेट पंडितों को भी हैरान कर दिया.

    38वें ओवर में दिखी कमाल की फुर्ती

    यूएई की पारी के 38वें ओवर में स्पिनर विहान मल्होत्रा की गेंद पर पृथ्वी मधु ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद हवा में ऊंची गई और छक्के की उम्मीद जगाई, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़े वैभव ने शानदार दौड़ लगाते हुए सही समय पर डाइव लगाई और एक लाजवाब कैच लपक लिया. इतनी कम उम्र में इस तरह की फील्डिंग देखकर पूरी भारतीय टीम रोमांचित हो उठी.

    साझेदारी तोड़ी, मैच का रुख बदला

    यह कैच सिर्फ देखने में ही शानदार नहीं था, बल्कि मैच के लिहाज से भी बेहद अहम साबित हुआ. इसके साथ ही यूएई की 24 ओवर लंबी साझेदारी का अंत हुआ और 50 रन बना चुके बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा. इस एक पल ने भारत की पकड़ और मजबूत कर दी.

    बल्लेबाजी में भी मचाया तूफान

    इससे पहले वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से यूएई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 433 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. वैभव ने सिर्फ 56 गेंदों में शतक जड़ दिया और फिर रुकने का नाम नहीं लिया. उन्होंने 95 गेंदों पर 171 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और 9 चौके शामिल थे.

    यूएई को मिली करारी शिकस्त

    433 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 50 ओवर में सिर्फ 199 रन ही बना सकी. भारतीय गेंदबाजों के आगे उनकी एक न चली और टीम को 234 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले और फील्ड दोनों से यह दिखा दिया कि वह सिर्फ भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान का भी स्टार बन चुके हैं.

    यह भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में इन 5 स्पिनर्स पर होगी पैसों की बारिश, लग सकती है करोड़ों की बोली, देखें लिस्ट