IND vs NZ T20: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम ने अपनी तैयारियों का दमदार ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 46 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए न सिर्फ सीरीज का जोरदार समापन किया, बल्कि बाकी टीमों के लिए भी साफ संदेश दे दिया कि वह बड़े टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह तैयार है.
तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने आक्रामक अंदाज जरूर दिखाया, लेकिन लगातार बढ़ते रनरेट के दबाव में उसके बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम 19.4 ओवर में 225 रन पर ढेर हो गई.
FIFER for Arshdeep Singh! 🫡
— BCCI (@BCCI) January 31, 2026
Terrific spell from the #TeamIndia pacer 👏👏
New Zealand lose their 8th wicket
Updates ▶️ https://t.co/Thau28CPuZ#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/gTkx3Eeip0
बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुई पिच
मैच की शुरुआत से ही यह साफ हो गया था कि पिच बल्लेबाजों के लिए पूरी तरह मुफीद है. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया. विशाल स्कोर के सामने कीवी टीम को जीत के लिए शुरुआत से ही तेज रन बनाने पड़े, जिसका असर उनके विकेटों पर साफ नजर आया.
अर्शदीप सिंह ने बदला मैच का रुख
हालांकि पिच बल्लेबाजों के अनुकूल थी, इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने अहम मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 17 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए.
इसके बाद फिन एलन और रचिन रवींद्र ने मोर्चा संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए तूफानी साझेदारी की. दोनों ने सिर्फ 48 गेंदों में 100 रन जोड़ दिए और भारतीय खेमे में हलचल मचा दी. यह साझेदारी लगातार खतरनाक होती जा रही थी, जिसे 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने तोड़ा. फिन एलन 38 गेंदों में 80 रन की विस्फोटक पारी खेलकर पवेलियन लौटे, तब टीम का स्कोर 117 रन था.
बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की वापसी
इस विकेट के बाद मुकाबले का रुख धीरे-धीरे भारत की ओर मुड़ने लगा. भारतीय गेंदबाजों ने लाइन और लेंथ में सुधार करते हुए कीवी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे, जिससे रनगति पर भी असर पड़ा.
अर्शदीप सिंह की बात करें तो शुरुआती दो ओवरों में वह काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 40 रन लुटा दिए थे. लेकिन कप्तान ने जब उन्हें 12वें ओवर में दोबारा गेंद थमाई, तो उन्होंने शानदार वापसी की. अर्शदीप ने इस ओवर में दो अहम विकेट चटकाए और मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी.
इसके बाद उन्होंने अपने अंतिम ओवर में एक और विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला पांच विकेट हॉल भी पूरा किया. अर्शदीप का यह प्रदर्शन भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की बड़ी ताकत बनकर सामने आया.
गेंदबाजी में भी दिखी टीम की गहराई
अर्शदीप के अलावा अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक सफलता मिली. सामूहिक गेंदबाजी प्रयास के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया.
इंग्लैंड को पछाड़कर भारत ने बनाया खास रिकॉर्ड
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एक और अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली. भारत अब टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ यह भारत की कुल 18वीं टी20 जीत है.
इस मामले में भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है, जिसने कीवी टीम के खिलाफ 17 टी20 मुकाबले जीते हैं. इस लिस्ट में भारत से आगे अब केवल पाकिस्तान की टीम मौजूद है.
ईशान किशन की शतकीय पारी रही खास
भारतीय टीम की इस शानदार जीत में बल्लेबाजी के दौरान ईशान किशन का योगदान बेहद अहम रहा. उन्होंने आखिरी मुकाबले में 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. उनकी इस पारी ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाई.
वर्ल्ड कप से पहले मजबूत संदेश
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दमदार जीत के साथ टीम इंडिया ने साफ कर दिया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सही लय में है. बल्लेबाजी की गहराई, गेंदबाजी में विविधता और बड़े मैचों में दबाव झेलने की क्षमता, इन सभी पहलुओं में भारत ने खुद को मजबूत साबित किया है.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर बरपाया कहर, तोड़ दिया न्यूजीलैंड का ये रिकॉर्ड