IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है. सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी का ऐसा तूफान खड़ा किया कि स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 271 रन टंग गए.
यह न केवल सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर रहा, बल्कि आने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत की मंशा भी साफ कर गया. इस ऐतिहासिक मुकाबले में ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव भारतीय जीत और रिकॉर्ड के सबसे बड़े नायक बने.
ईशान किशन का शतक, सूर्यकुमार की कप्तानी पारी
आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. ईशान किशन ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 103 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी में आक्रामकता, टाइमिंग और निरंतरता तीनों देखने को मिली.
वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और 63 रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी यूनिट लय में नजर आई और लगभग हर खिलाड़ी ने योगदान दिया, हालांकि संजू सैमसन इस सीरीज में खास प्रभाव नहीं छोड़ सके.
छक्कों की बारिश ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने जो सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की, वह थी छक्कों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड. पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 69 छक्के लगाए, जो टी20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम द्वारा पांच मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं. खास बात यह रही कि सीरीज के अंतिम मुकाबले में ही भारत ने 23 छक्के जड़ दिए, जिसने रिकॉर्ड को और भी खास बना दिया.
इंग्लैंड का रिकॉर्ड टूटा, भारत बना नंबर-1
इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिसने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 64 छक्के लगाए थे. भारत ने न केवल इस आंकड़े को पार किया, बल्कि उसे काफी पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. टी20 इंटरनेशनल में पांच मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड अब इस प्रकार है:
एक मैच में भी बराबरी का रिकॉर्ड
आखिरी टी20 मैच में लगाए गए 23 छक्कों के साथ टीम इंडिया ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया. टी20 इंटरनेशनल में एक मैच में किसी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का यह संयुक्त रिकॉर्ड है.
इससे पहले भारत ने यह उपलब्धि साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए मुकाबले में हासिल की थी, जहां भी भारतीय टीम ने 23 छक्के लगाए थे.
वर्ल्ड कप से पहले विपक्षियों को चेतावनी
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारत की बल्लेबाजी ने यह साफ कर दिया है कि टीम अब पूरी तरह आक्रामक टी20 क्रिकेट खेलने के मूड में है. ऊंचा स्ट्राइक रेट, लगातार बड़े स्कोर और छक्कों की बारिश ने आने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. टीम इंडिया की यह फॉर्म बताती है कि यदि बल्लेबाजी इसी लय में रही, तो 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए बेहद खास साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- बलूचिस्तान में BLA ने 11 शहरों पर किया जबरदस्त हमला, 27 सौनिकों की मौत; अब भी हालत बेकाबू