IND vs ENG: इस खिलाड़ी का अचानक बल्ला क्यों पड़ा शांत? आखिरी तीन मैचों में रहे फ्लॉप, जानें कहां हो रही चूक

    Yashasvi Jaiswal On Oval Test: पांच मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक टेस्ट मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है, लेकिन पहले दिन का खेल भारतीय फैंस के लिए कुछ खास नहीं रहा.

    IND vs ENG Why did Yashasvi Jaiswal bat suddenly go silent oval test Updates
    Image Source: ANI

    Yashasvi Jaiswal On Oval Test: पांच मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक टेस्ट मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है, लेकिन पहले दिन का खेल भारतीय फैंस के लिए कुछ खास नहीं रहा. शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश करती टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 204 रन बनाए हैं. हालांकि, करुण नायर (52)* और वॉशिंगटन सुंदर (19)* के बीच जारी 51 रन की साझेदारी ने टीम को थोड़ी राहत दी है.

    सीरीज की शुरुआत में जब यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की थी, तब उन्हें भारत की अगली बल्लेबाज़ी रीढ़ माना जाने लगा था. लेकिन अब, लगातार तीसरे टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा. ओवल में भी वे सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने, और यह लगातार पांचवीं पारी रही जिसमें वह औसतन 14.6 रन ही बना पाए हैं.

    पहले दो टेस्ट की चार पारियों में जहां यशस्वी ने 220 रन (1 शतक, 1 अर्धशतक) बनाकर लीड्स और एजबेस्टन में भारत को ठोस शुरुआत दी थी, वहीं लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और अब ओवल में उनका प्रदर्शन फीका रहा है, 13, 0, 58, 0 और 2 रन की पारी.

    ओपनिंग साझेदारी बनी भारत की चिंता

    आखिरी तीन टेस्ट में भारत को लगातार खराब शुरुआत मिली है. इन टेस्ट की पांच ओपनिंग साझेदारियां देखिए, 13, 5, 94, 0 और 10 रन, ये आंकड़े बताते हैं कि भारत की बल्लेबाजी की नींव कमजोर पड़ी है. और जब लक्ष्य 193 रन जैसा हो, जैसा लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में हुआ, तो शुरुआती विकेट जल्दी गिरना बड़ा नुकसान साबित होता है.

    करुण नायर की वापसी ने दी उम्मीद

    जहां एक ओर टॉप ऑर्डर ने निराश किया, वहीं करुण नायर ने संयम और अनुभव से पारी को संभालने की कोशिश की. उनका 52 रन का नाबाद स्कोर, उनके टेस्ट करियर का दूसरा 50 स्कोर है. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 303* रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. उनका साथ दे रहे हैं वॉशिंगटन सुंदर, जो अब तक 19 रन बनाकर टिके हुए हैं. दोनों के बीच की यह साझेदारी भारत की पारी को स्थिरता दे रही है.

    भारत की पहली पारी की झलक

    यशस्वी जायसवाल – 2 रन

    केएल राहुल – 14 रन

    शुभमन गिल – 21 रन (रन आउट)

    साई सुदर्शन – 38 रन

    रवींद्र जडेजा – 9 रन

    ध्रुव जुरेल – 19 रन

    करुण नायर – 52* रन

    वॉशिंगटन सुंदर – 19* रन

    इंग्लैंड के गेंदबाज़ों में गस एटकिंसन और जोश टंग को दो-दो विकेट मिले, जबकि क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया. वोक्स को हालांकि कंधे की चोट के चलते मैदान छोड़ना पड़ा. पहले दिन का खेल सिर्फ 64 ओवर ही संभव हो सका. बारिश ने एक बार फिर इंग्लैंड की टेस्ट मेज़बानी पर असर डाला, जिससे खेल में लय टूटती रही.

    यह भी पढ़ें- Shanta Paul: कौन हैं बांग्लादेशी मॉडल शांता पॉल? जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला