भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर! ओवल में नहीं दिखेगा ये दिग्गज गेंदबाज, जानें टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे के आखिरी और निर्णायक टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

    Ind vs eng test oval jasprit bumrah out from playing 11 know players list
    Image Source: ANI/ File

    IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे के आखिरी और निर्णायक टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इससे पहले ऋषभ पंत की चोट ने टीम की संयोजन को प्रभावित किया था और अब बुमराह की गैरमौजूदगी से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर पड़ा है.

    बीसीसीआई की मेडिकल टीम की सलाह के बाद यह निर्णय लिया गया है, जिसमें बुमराह की कमर की स्थिति और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम जरूरी माना गया. हालांकि, बुमराह का इस टेस्ट से बाहर रहना पूरी तरह चौंकाने वाला नहीं है. मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान उनका वर्कलोड और गेंदबाजी में गिरती रफ्तार ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि सब कुछ ठीक नहीं है.

    मैनचेस्टर में दिखे थे थकान के संकेत

    ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के चौथे दिन जब बुमराह ने सुबह गेंदबाजी नहीं की, तभी से संदेह गहराने लगे थे. बाद में जब बीसीसीआई ने पुष्टि की कि वह ओवल टेस्ट नहीं खेलेंगे, तब यह स्पष्ट हो गया कि उनकी कमर की पुरानी परेशानी फिर से उभर आई है. मैनचेस्टर की सपाट पिच पर उन्होंने करियर में पहली बार एक पारी में 33 ओवर फेंके लेकिन केवल दो विकेट हासिल किए और 100 से अधिक रन लुटाए, जो उनके करियर का अब तक का सबसे खराब आंकड़ा रहा.

    बुमराह की जगह आकाशदीप टीम में शामिल

    बुमराह की जगह अब आकाशदीप को मौका मिलेगा, जो पिछले मैच में फिटनेस कारणों से नहीं खेल पाए थे. लेकिन ओवल में नेट्स के दौरान वे पूरी लय में नजर आए और लगभग 40 मिनट तक गेंदबाजी की. ऐजबेस्टन टेस्ट में उनके 10 विकेट टीम इंडिया की बड़ी जीत का आधार रहे थे. इसके अलावा, अर्शदीप सिंह भी एक विकल्प बन सकते हैं, क्योंकि अंशुल कंबोज की गेंदबाजी ने टीम मैनेजमेंट को खास प्रभावित नहीं किया.

    संभावित बदलाव और प्लेइंग इलेवन

    ओवल टेस्ट में भारतीय टीम में चार बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं. शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. विकेटकीपर के रूप में चोटिल पंत की जगह ध्रुव जुरेल खेलेंगे. अंशुल कंबोज की जगह अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं. बल्लेबाजी में, यशस्वी जायसवाल की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देने पर विचार हो सकता है.

    भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (ओवल टेस्ट)

    केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल / अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

    ये भी पढ़ें- घूमने के लिए सबसे अच्छे देशों की लिस्ट में आया भारत, यह शहर बना डेस्टिनेशन वेडिंग का हब, देखें रैंकिंग