Mohammad Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. तीन मुकाबलों के बाद अब सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. जहां एक ओर दोनों टीमों के बीच जीत के लिए जोर आजमाइश होगी, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर होगा. दरअसल, सिराज इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ों की सूची में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं. दोनों खिलाड़ियों के नाम 36-36 विकेट हैं, लेकिन जैसे ही सिराज चौथे टेस्ट में एक विकेट लेते हैं, वे कुंबले से आगे निकल जाएंगे.
इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड
भारत के लिए इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड इस समय ईशांत शर्मा के नाम दर्ज है. ईशांत ने 2011 से 2021 के बीच इंग्लैंड में 15 टेस्ट मैचों में 51 विकेट लिए हैं. उनके बाद जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है, जिन्होंने अब तक 11 मैचों में 49 विकेट चटकाए हैं और वो भी शीर्ष स्थान पर पहुंचने के बेहद करीब हैं. तीसरे नंबर पर भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव हैं, जिन्होंने 13 टेस्ट में 43 विकेट झटके थे. वहीं, मोहम्मद शमी के नाम 14 टेस्ट मैचों में 42 विकेट दर्ज हैं.
सिराज बन सकते हैं टॉप-5 में स्थायी नाम
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड में अब तक 9 टेस्ट मैचों में गेंदबाज़ी की है और उनमें 36 विकेट अपने नाम किए हैं. अगर वह मौजूदा फॉर्म बरकरार रखते हैं, तो सिर्फ कुंबले ही नहीं, बल्कि आने वाले मैचों में वह शमी और कपिल देव जैसे दिग्गजों के आंकड़े भी पीछे छोड़ सकते हैं. वर्तमान में सिराज और कुंबले की बराबरी है, लेकिन एक और विकेट उन्हें इस सूची में आगे ले जाएगा. कुंबले ने 1990 से 2007 तक इंग्लैंड में 10 टेस्ट मैचों में 36 विकेट चटकाए थे. ऐसे में यह तुलना सिराज के लिए और भी खास हो जाती है, क्योंकि वह कम मैचों में ही यह आंकड़ा छूने में सफल रहे हैं.
गेंदबाजों की रेस में रोमांच
चौथे टेस्ट में सिराज और बुमराह दोनों के पास उपलब्धि हासिल करने का बेहतरीन मौका है. एक ओर जहां बुमराह इंग्लैंड में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन सकते हैं, वहीं सिराज भी दिग्गजों की फेहरिस्त में जगह पक्की करने के कगार पर हैं. इस मुकाबले पर सिर्फ भारत और इंग्लैंड की जीत-हार का दारोमदार नहीं, बल्कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की विरासत में नाम दर्ज करवाने की जंग भी टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ठगों ने लगाया चूना? फौरन इस नंबर पर करें कॉल और बचाएं अपनी मेहनत की कमाई