IND vs ENG Test: ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे बहुप्रतीक्षित एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा. मेज़बान टीम ने भारतीय गेंदबाज़ों को करारी शिकस्त देते हुए अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन ठोक दिए और 186 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली. दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर नाबाद लौटे.
तीसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 225/2 से की थी और भारतीय गेंदबाज़ों के लिए वह सत्र किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. ओली पोप और जो रूट ने पहले सत्र में गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया. खासकर रूट ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की, वह वाकई क्लासिक टेस्ट क्रिकेट का शानदार उदाहरण था.
रूट ने तोड़ा रिकॉर्ड
हालांकि दूसरे सत्र में भारत को पहली सफलता पोप के रूप में मिली, जो 71 रन पर आउट हुए. लेकिन इसके बाद रूट ने मोर्चा संभालते हुए अपने करियर का 38वां टेस्ट शतक जमाया और ऐतिहासिक 150 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के मामले में राहुल द्रविड़, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
भारत के नाम दर्ज हुआ ‘शर्मनाक’ रिकॉर्ड
इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी से जहां उनके प्रशंसक उत्साहित हैं, वहीं भारत के लिए यह दिन एक कड़वा अनुभव बन गया. भारतीय टीम ने पिछले 10 सालों में पहली बार विदेशी ज़मीन पर किसी टेस्ट मैच में 500 से ज़्यादा रन दिए हैं. इससे पहले 2015 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 572 रन बनाए थे, वो मैच तो ड्रॉ रहा था, लेकिन इस बार इंग्लैंड का स्कोर और भारत की स्थिति दोनों चिंताजनक हैं.
बेन स्टोक्स की कप्तानी पारी ने डाला असर
जो रूट के आउट होने के बाद स्टोक्स ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों उन्हें टेस्ट क्रिकेट का सबसे बहुआयामी कप्तान कहा जाता है. चोट के चलते पिच से बाहर गए स्टोक्स ने जब टीम को ज़रूरत पड़ी, तो फिर मैदान में वापसी की और 134 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाकर टीम को 544 के स्कोर तक पहुंचाया.
भारतीय गेंदबाज़ी नाकाम
भारत की गेंदबाज़ी इस पारी में फीकी नज़र आई. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट तो निकाले, लेकिन वे इंग्लैंड की रनों की बौछार को थामने में पूरी तरह नाकाम रहे. सिराज, बुमराह और डेब्यू कर रहे कंबोज को एक-एक विकेट मिला, लेकिन कोई भी गेंदबाज़ अपनी लय में नहीं दिखा. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, लेकिन अब वो इंग्लैंड से 186 रन पीछे है और चौथे दिन उसे बड़ा स्कोर खड़ा करके मैच में वापसी की उम्मीद जगानी होगी.
ये भी पढ़ें- पाक-चीन के उड़ेंगे होश! राफेल के भरोसे नहीं रहेगा भारत, वायुसेना को मिलेंगे ये खतरनाक स्टील्थ फाइटर जेट्स