Rishabh Pant Records: टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह सिर्फ उनकी वापसी या फॉर्म नहीं, बल्कि इतिहास रचने की दहलीज़ पर खड़े होना है. जब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होगा, तो सभी की निगाहें एक ही खिलाड़ी पर टिकी होंगी, ऋषभ पंत.
जहां एक तरफ फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि पंत की चोट कितनी ठीक हुई है, वहीं दूसरी ओर वह इस मैच में ऐसा कारनामा करने जा रहे हैं, जिसे आज तक दुनिया का कोई विकेटकीपर-बल्लेबाज़ नहीं कर पाया.
चोट से उबर चुके पंत, लेकिन कीपिंग पर सस्पेंस बरकरार
पंत की फिटनेस को लेकर जो आशंका बनी हुई थी, अब वह लगभग दूर होती नजर आ रही है. मेडिकल रिपोर्ट्स और टीम मैनेजमेंट के अनुसार पंत मैनचेस्टर टेस्ट खेलने के लिए फिट हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या वे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे या नहीं. अगर वे पूरी तरह से फिट नहीं हुए तो सिर्फ बल्लेबाज़ी करते दिख सकते हैं और कीपिंग की भूमिका में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. लेकिन अगर पंत बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ खेलते हैं, तो वो एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
इतिहास के बेहद करीब हैं पंत
ऋषभ पंत इस वक्त इंग्लैंड में 981 टेस्ट रन बना चुके हैं, यानी वे सिर्फ 19 रन दूर हैं इंग्लैंड की सरज़मीं पर 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बनने से. इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट, एमएस धोनी, कुमार संगकारा जैसे दिग्गज भी यह कारनामा नहीं कर पाए. धोनी इंग्लैंड में 778 रन तक पहुंचे थे, जबकि पंत इस समय इस सूची में सबसे आगे हैं.
इंग्लैंड में पंत का दमदार ट्रैक रिकॉर्ड
इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी पंत ने खुद को मैच विनर साबित किया है. अब तक उन्होंने वहां 12 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में:
981 रन बनाए हैं
औसत 42.65 का रहा है
4 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं
यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि इंग्लैंड की पिचें उनके लिए चुनौती नहीं, बल्कि बड़ी पारियों का मंच रही हैं.
इस सीरीज़ में भी शानदार फॉर्म में हैं पंत
इस समय ऋषभ पंत बेमिसाल फॉर्म में चल रहे हैं. भारत के कप्तान शुभमन गिल के बाद वे इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं:
6 पारियां
425 रन
औसत 70.83
2 शतक और 2 अर्धशतक
इस तरह का प्रदर्शन सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं, बल्कि भारत को सीरीज़ में वापसी की वास्तविक उम्मीद भी देता है. टीम इस वक्त पीछे है, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में अगर पंत का बल्ला चलता रहा, तो भारत सीरीज़ में बराबरी कर सकता है.
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन और अमेरिका से ज्यादा सेफ है भारत, दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों की लिस्ट जारी, देखें रिपोर्ट