IND vs ENG: काश सिराज ये ना करते! एक गलती और मुश्किल में फंसी टीम इंडिया, जानें पांचवें दिन किसका पलड़ा भारी

    IND vs ENG 5th Test: इस एक छोटी-सी चूक ने भारत को मुश्किल में डाल दिया और इंग्लैंड को जीत के बेहद करीब ला खड़ा किया. हैरी ब्रूक और जो रूट की मजबूत और तेजतर्रार शतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट को रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचा दिया है.

    Ind vs eng moohammed Siraj drop catch of harry brook centuary cricket
    Image Source: ANI

    IND vs ENG 5th Test: इस एक छोटी-सी चूक ने भारत को मुश्किल में डाल दिया और इंग्लैंड को जीत के बेहद करीब ला खड़ा किया. हैरी ब्रूक और जो रूट की मजबूत और तेजतर्रार शतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट को रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचा दिया है. खराब रोशनी और बारिश ने जहां भारत को राहत दी, वहीं इंग्लैंड को 35 रनों की दूरी पर रोक दिया.

    चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे, जबकि लक्ष्य था 374 रन. अब इंग्लैंड को सीरीज़ जीतने के लिए महज़ 35 रन चाहिए और भारत को बची हुई 4 विकेटें.

    भारत की पकड़ ढीली

    हैरी ब्रूक, जिन्होंने शुरुआत में जीवनदान पाया, उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया और 98 गेंदों में 111 रनों की धुआंधार पारी खेली. सिराज का फाइन लेग पर बाउंड्री पार किया गया कैच न केवल भारत के लिए दुखद साबित हुआ, बल्कि यह मैच का टर्निंग पॉइंट भी बन गया.

    ब्रूक ने 14 चौके और 2 छक्कों के साथ अपने इरादे साफ कर दिए, जबकि जो रूट अपने पुराने अंदाज़ में क्रीज पर जमे रहे और 105 रनों की सधी हुई पारी खेली. दोनों ने मिलकर 195 रन की साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया.

    मैच की दिशा बदली

    टीम इंडिया की गेंदबाज़ी में शुरुआत में धार दिखी. प्रसिद्ध कृष्णा ने डकेट को 54 रन पर आउट किया और फिर सिराज ने ओली पोप को एलबीडब्ल्यू कर भारत को राहत दी. लेकिन ब्रूक और रूट की साझेदारी के दौरान गेंदबाज़ों की थकान साफ नजर आई, और फील्डिंग में वह चपलता नहीं दिखी जो ज़रूरी थी.

    भारत की बॉडी लेंग्वेज धीमी और थकी हुई लग रही थी, वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज़ आत्मविश्वास से लबरेज़ दिखे.

    उम्मीदें और निराशा

    तीसरे सेशन की शुरुआत में रूट ने अपना 39वां टेस्ट शतक पूरा किया. कृष्णा ने हालांकि बैथल (5 रन) और रूट को आउट कर वापसी की कोशिश की, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड का स्कोर 339 तक पहुंच चुका था. भारत के पास चार विकेट बचे थे, लेकिन तब तक खराब रौशनी और फिर बारिश ने खेल रोक दिया.

    मैच का स्कोरकार्ड 

    भारत पहली पारी: 224 रन

    इंग्लैंड पहली पारी: 247 रन

    भारत दूसरी पारी: 396 रन (जायसवाल 118, जडेजा और सुंदर 53-53)

    इंग्लैंड दूसरी पारी (दिन 4 समाप्ति तक): 339/6 (ब्रूक 111, रूट 105)

    क्या भारत कर पाएगा वापसी या इंग्लैंड रचेगा इतिहास?

    अब सबकी निगाहें पांचवें दिन के मौसम और पहले घंटे पर टिकी होंगी. क्या भारत अंतिम चार विकेट झटक पाएगा, या इंग्लैंड ये मैच और सीरीज़ अपने नाम कर इतिहास रच देगा?

    यह भी पढ़ें- IDF ने गाजा को किया धुंआ-धुंआ! 130 जगहों पर इजरायल ने किया भीषण हमला, अमेरिका उठा सकता है बड़ा कदम