IDF ने गाजा को किया धुंआ-धुंआ! 130 जगहों पर इजरायल ने किया भीषण हमला, अमेरिका उठा सकता है बड़ा कदम

    IDF Attack On Gaza: एक ओर इस्राइली सेना हमास के खिलाफ अपने सैन्य अभियान को निर्णायक रूप देने की कोशिश कर रही है, तो दूसरी ओर आम नागरिकों की मौतों की खबरें वैश्विक चिंता को गहरा रही हैं.

    IDF razed Gaza to the ground Israel carried out a fierce attack on 130 places
    Image Source: ANI/ File

    IDF Attack On Gaza: एक ओर इस्राइली सेना हमास के खिलाफ अपने सैन्य अभियान को निर्णायक रूप देने की कोशिश कर रही है, तो दूसरी ओर आम नागरिकों की मौतों की खबरें वैश्विक चिंता को गहरा रही हैं. रविवार को गाजा सिटी में इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) द्वारा किए गए व्यापक हमलों में हमास के 130 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया. इन हमलों में संगठन के एक वरिष्ठ फील्ड कमांडर की मौत हुई, और कई भूमिगत सुरंगें व युद्ध संरचनाएं ध्वस्त कर दी गईं.

    द यरूशलम पोस्ट के अनुसार, यह सैन्य कार्रवाई गाजा के उत्तर, मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में समान रूप से फैली थी. हमलों में सुरंगों, शाफ्ट्स और सशस्त्र इकाइयों को लक्षित किया गया. 24 जुलाई को हुए एक हवाई हमले में हमास की अल-फुरकान बटालियन के डिप्टी कमांडर सलाह अल-दीन जात्रा की मौत हुई, जो हमास के लॉजिस्टिक संचालन व इस्राइली नागरिकों पर हमलों की साजिशों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था.

    आईडीएफ की 99वीं डिवीजन की नाहल ब्रिगेड और 162वीं डिवीजन की 401वीं ब्रिगेड ने सुरंग नेटवर्क की पहचान कर उन्हें ध्वस्त किया और कई हमास लड़ाकों को खत्म किया. दक्षिणी हिस्से में रॉकेट गोदामों व सुरंगों को निशाना बनाया गया, जबकि कुछ हमास सदस्य आत्मसमर्पण करने को मजबूर हो गए.

    नागरिकों की मौतें बढ़ा रहीं आक्रोश

    जहां एक ओर सैन्य अभियान को "रणनीतिक सफलता" बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों की मौतें अंतरराष्ट्रीय समुदाय को झकझोर रही हैं. गाजा में एक राशन वितरण स्थल पर खाने की तलाश में जुटे लोगों पर इस्राइली सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 23 फलस्तीनी मारे गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हमला अचानक और अंधाधुंध था.

    संभावित अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप

    इस बीच, गाजा के भविष्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक हलकों में बड़ी हलचल शुरू हो गई है. द यरूशलम पोस्ट ने एन12 के हवाले से बताया कि इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक नए बंधक समझौते व युद्धविराम प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं. प्रस्ताव के अनुसार, यदि हमास हथियार डालता है और बंधकों को रिहा करता है, तो गाजा में अमेरिका के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय प्रशासन की स्थापना की जा सकती है.

    "मैं अपनी कब्र खोद रहा हूं"

    इस संघर्ष का सबसे मानवीय चेहरा सामने आया हमास द्वारा जारी एक वीडियो में, जिसमें इस्राइली बंधक एव्यातार डेविड गड्ढा खोदते हुए दिखाई दे रहा है. उसका कहना है, "लग रहा है मैं अपनी कब्र खोद रहा हूं... मैंने कई दिनों से कुछ नहीं खाया है." इस वीडियो ने इस्राइल में बंधकों की रिहाई के लिए आंदोलनों को और तेज कर दिया है.

    वैश्विक विरोध और समर्थन

    गाजा में हो रही मानवीय त्रासदी के विरोध में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हजारों लोगों ने फलस्तीन के समर्थन में रैली की. यह प्रदर्शन हार्बर ब्रिज पर हुआ, जहां लोगों ने शांति की स्थापना और मानवीय सहायता की मांग की.

    यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 4 August 2025: सावन का अंतिम सोमवार इन राशियों के लिए शुभ, नौकरी और बिजनेस में होगा लाभ! पढ़ें आज का राशिफल