IND vs ENG: इंग्लैंड में KL Rahul ने रचा इतिहास, 22 सालों में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया

    KL Rahul Batting Record In England: टेस्ट क्रिकेट में अक्सर ओपनर्स को इंग्लैंड की पिचों पर जूझते देखा गया है, लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग रही. टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज़ केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर एक नया इतिहास रच दिया.

    IND vs ENG KL Rahul created history in England, no player could do this in 22 years
    Image Source: ANI

    KL Rahul Batting Record In England: टेस्ट क्रिकेट में अक्सर ओपनर्स को इंग्लैंड की पिचों पर जूझते देखा गया है, लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग रही. टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज़ केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर एक नया इतिहास रच दिया. हालांकि ओवल टेस्ट उनके लिए खास नहीं रहा, लेकिन पूरी सीरीज में उन्होंने जिस तरह रन बरसाए, उसने उन्हें इस दशक के बेहतरीन विदेशी ओपनरों की कतार में खड़ा कर दिया.

    पांच मैचों की इस रोमांचक टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला गया, जहां राहुल दोनों पारियों में सस्ते में निपट गए. पहली पारी में उन्होंने 14 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 7 रन बनाकर लौटे. कुल मिलाकर इस मैच से उन्हें महज 21 रन ही मिल पाए. लेकिन इससे पहले चार टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने भारत को कई मजबूत शुरुआत दी और विपक्षी गेंदबाजों को जमकर परेशान किया.

    532 रनों का कमाल, राहुल का करियर बेस्ट प्रदर्शन

    राहुल ने इस सीरीज में कुल 10 पारियों में 532 रन बनाए. उनका औसत रहा 53.20 और इस दौरान उनके बल्ले से 2 शानदार शतक और 2 अर्धशतक निकले. उनका सर्वोच्च स्कोर 137 रहा. ये उनके टेस्ट करियर की अब तक की सबसे सफल सीरीज रही, क्योंकि इससे पहले कभी उन्होंने एक सीरीज में इतने रन नहीं बनाए थे.

    22 साल में इंग्लैंड की धरती पर सबसे सफल ओपनर

    राहुल के इस प्रदर्शन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इंग्लैंड की धरती पर पिछले 22 साल में कोई भी ओपनर एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन नहीं बना सका था. 2003 में साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने यहां 714 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक कोई भी विदेशी या घरेलू ओपनर इस आंकड़े के करीब नहीं पहुंच पाया था, ना वीरेंद्र सहवाग, ना रोहित शर्मा और ना ही एलेस्टर कुक. केएल राहुल ने 532 रन बनाकर इस सूखे को खत्म किया और अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की.

    यह भी पढ़ें- पहली बार एशिया रग्बी U-20 चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा बिहार , 9 देशों की टीमें लेंगी हिस्सा