Ind vs ENG: 23 जुलाई को मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट खेला जाएगा। यह केवल एक और टेस्ट मैच नहीं, बल्कि भारतीय टीम के लिए सीरीज में बने रहने की आखिरी उम्मीद है. लॉर्ड्स में करारी हार के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया अब 1-2 से पीछे चल रही है. मैनचेस्टर में अगर भारत जीतता है, तो सीरीज की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. लेकिन हारते ही सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी. ऐसे में सबकी निगाहें टिकी हैं उस खिलाड़ी पर जो मैदान पर जितना बेबाक है, उतना ही भरोसेमंद भी हैं. हम बात कर रहे हैं ऋषभ पंत की।
पंत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
चौथे टेस्ट में उतरते ही पंत के सामने सिर्फ इंग्लैंड की गेंदबाज़ी नहीं, बल्कि रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी खड़ा होगा. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित अभी 2716 रन के साथ टॉप पर हैं. जबकि पंत सिर्फ 40 रन पीछे हैं, 2677 रनों के साथ. अगर पंत मैनचेस्टर में 40 रन या उससे ज्यादा बना लेते हैं, तो वह रोहित को पीछे छोड़कर डब्ल्यूटीसी में भारत के टॉप रन-स्कोरर बन जाएंगे.
फॉर्म में हैं पंत, लेकिन फिटनेस बनी थी चिंता
चिंता की एक लकीर जरूर खिंची थी तीसरे टेस्ट में, जब पंत को विकेटकीपिंग के दौरान चोट लग गई थी. इसके बाद वह विकेट के पीछे नज़र नहीं आए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने ग्लव्स संभाले. लेकिन राहत की बात ये है कि अब पंत पूरी तरह फिट घोषित हो चुके हैं और चौथे टेस्ट में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है. कप्तान शुभमन गिल ने भी पिछले टेस्ट के बाद संकेत दिए थे कि पंत की चोट गंभीर नहीं है और वह जल्द ही वापसी करेंगे.
भारतीय बल्लेबाजों की WTC में रेस
अब या कभी नहीं
भारत के लिए यह मुकाबला सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि सीरीज की वापसी का रास्ता है. टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ी और कप्तानी सब कुछ दांव पर होगा. लेकिन अगर पंत के बल्ले ने आवाज़ की, तो ना सिर्फ भारत की सीरीज की उम्मीदें ज़िंदा रहेंगी, बल्कि भारतीय क्रिकेट को एक नया डब्ल्यूटीसी हीरो भी मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ऑर्डर करके शख्स ने मंगवाया पनीर रोल, पैकेट खोलते ही उड़े गए होश, जानें पूरा मामला