Mumbai में Reliance का फ्लैगशिप स्टोर ‘स्वदेश’के उ‌द्घाटन से पहले रखी गई खास पूजा

    Inauguration of Reliance flagship store Swadesh in Mumbai

    रिलायंस इंडस्ट्रीज 25 जुलाई को मुंबई के इरोस में अपने नए फ्लैगशिप स्टोर स्वदेश का उद्घाटन करने जा रहा है... स्वदेश के उद्घाटन के पहले एक खास पूजा रखी गई जिसमें मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा और बहू श्लोका और राधिका के साथ शिरकत की.

    इस सुंदर अनुष्ठान में स्वदेश की झलक देखने को मिली... जिसमें पारिवारिक विरासत और भारतीय हस्तशिल्प का संगम देखने को मिला. पूजा में नीता अंबानी अपनी बेटी और बहुओं के साथ खास ड्रेस में नजर आईं.