"अगर खुद को डॉन समझता है तो...", पाकिस्तानी गैंगस्टर भट्टी ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चेतावनी, जानें पूरा मामला

    Shehzad Bhatti Threatens Lawrence Bishnoi: भारत के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टरों की दुश्मनी अब सिर्फ पंजाब या हरियाणा तक सीमित नहीं रही, इसका विस्तार अंतरराष्ट्रीय सरज़मीं तक हो चुका है. हालिया घटनाक्रम में पुर्तगाल जैसे शांत देश में दो भारतीय गैंगों के बीच गोलीबारी की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है.

    If you think you are a don then Pakistani gangster Bhatti warns Lawrence Bishnoi
    Image Source: Social Media

    Shehzad Bhatti Threatens Lawrence Bishnoi: भारत के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टरों की दुश्मनी अब सिर्फ पंजाब या हरियाणा तक सीमित नहीं रही, इसका विस्तार अंतरराष्ट्रीय सरज़मीं तक हो चुका है. हालिया घटनाक्रम में पुर्तगाल जैसे शांत देश में दो भारतीय गैंगों के बीच गोलीबारी की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है.

    जिस तरह सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो कॉल्स और लाइव धमकियों के ज़रिए गैंगस्टर्स खुलेआम एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं, वो न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है, बल्कि यह दर्शाता है कि अपराध की दुनिया ने अब डिजिटल मोर्चा भी खोल दिया है.

    पुर्तगाल में लॉरेंस-शहजाद गैंगवार: कैसे शुरू हुआ खेल?

    कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दावा किया कि उन्होंने रोमी और प्रिंस नामक गैंगस्टरों के ठिकाने पर पुर्तगाल में फायरिंग करवाई है. एक वीडियो भी सामने आया जिसमें हमले के दृश्य साझा किए गए.

    इसके जवाब में, पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि लॉरेंस ने उसके घर के बाहर हत्या की कोशिश के तहत गुंडे भेजे. भट्टी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक शख्स कह रहा है, "तेरे फ्लैट पर हूं." शहजाद ने जवाब में उसी लोकेशन पर पहुंचकर लाइव वीडियो में चुनौती दी, "अगर खुद को डॉन समझता है तो दोबारा भेज गुंडों को!"

    धमकी, चुनौती और गैंगस्टाइल बयानबाज़ी

    शहजाद भट्टी का यह भी कहना है, "मैं कोई सिद्धू मूसेवाला नहीं हूं. मेरे साथ कुछ किया तो टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा." उन्होंने लॉरेंस पर 'एजेंसी का मदारी' होने का आरोप भी लगाया और ₹5 करोड़ की फिरौती जैसी मांग भी की.

    उसने कहा, "अगर गैंगस्टर बनने और लोगों को मारने का इतना ही शौक है, तो सामने आ. जेल से निकलेगा तो तुझे दिखा दूंगा कौन असली गुंडा है."

     दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर

    गौर करने वाली बात यह है कि लॉरेंस बिश्नोई और शहजाद भट्टी की कथित ‘दोस्ती’ की बात सबसे पहले 2024 में वायरल एक वीडियो कॉल के ज़रिए सामने आई थी, जिसमें लॉरेंस ने शहजाद को ईद मुबारक कहा था.

    बाद में जब टीवी9 भारतवर्ष ने शहजाद से इस बारे में सवाल किया, तो उसने लॉरेंस को "भाई" बताते हुए कहा था कि "उसके लिए जान भी हाज़िर है." लेकिन लॉरेंस ने तुरंत एक और वीडियो जारी करके कहा कि "शहजाद हमारे देश का दुश्मन है, उससे कोई दोस्ती नहीं है."

    अंडरवर्ल्ड, आतंकी और सियासत

    शहजाद भट्टी न सिर्फ सोशल मीडिया पर लगातार हथियारों के वीडियो और धमकी भरे पोस्ट डालता है, बल्कि उसका नाम मुंबई के कुख्यात मामलों से भी जुड़ता रहा है. उसने खुद कबूल किया है कि उसने जीशान अख्तर को भारत से फरार करवाने में मदद की थी, जो एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी है. भट्टी का दावा है कि उसने सुरक्षा कारणों से दूसरे देश में शरण ली है, जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पाकिस्तान में प्रतिबंधित है.

    बॉलीवुड भी निशाने पर: मिथुन चक्रवर्ती को धमकी

    सिर्फ गैंगवार ही नहीं, राजनीति और फिल्मी दुनिया भी इस साइबर-क्राइम और गैंगस्टर नेटवर्क के निशाने पर आ चुकी है. कुछ दिन पहले शहजाद भट्टी ने अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकी दी थी. इसके अलावा उसके गैंग पर पंजाब में ग्रेनेड हमलों की साजिशें रचने का आरोप भी है.

    इस वजह से पंजाब पुलिस ने शहजाद का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक करवा दिया है. लेकिन खतरा सिर्फ अकाउंट से नहीं, उस मानसिकता और नेटवर्क से है जो सोशल मीडिया को अपराध की रणभूमि बना रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- हमास को ट्रंप की 'अंतिम चेतावनी', अगर नहीं मानी बात तो भुगतना होगा ये अंजाम!