CM Yogi in Kasganj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले को 724 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जहां एक ओर प्रदेश के विकास की योजनाओं की झलक पेश की, वहीं पाकिस्तान को लेकर सख्त संदेश भी दिया. उन्होंने भारतीय सेना द्वारा हाल ही में अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि “सेना ने पाकिस्तान को उसके ही घर में घुसकर मारा और चारों खाने चित कर दिया.”
पीएम मोदी के नेतृत्व में सेना हुई और सशक्त
सीएम योगी ने कहा कि बीते दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना को पहले से कई गुना अधिक मजबूत किया गया है. उन्होंने कहा, “जो वर्दी पहनते हैं, उनकी ताकत अब दुनिया देख रही है. अगर भारत का एक नागरिक भी छेड़ा गया, तो जवाब इतना करारा होगा कि दुश्मन को अपनी औकात याद आ जाएगी.”
सीएम ने आगे कहा कि अगर आज भारत सुरक्षित है, तो इसके पीछे देश के वीर जवानों की अडिग प्रतिबद्धता और सरकार की सशक्त नीति है. उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान आज पूरी दुनिया से रहम की भीख मांग रहा है, क्योंकि भारत की जवाबी कार्रवाई ने उसकी कमर तोड़ दी है.”
कानून-व्यवस्था में सुधार का दावा
कासगंज में विकास योजनाओं का ज़िक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश को दंगामुक्त और माफ़ियामुक्त बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा, “2017 से पहले यूपी में हर तीसरे दिन दंगे होते थे. बेटियां सुरक्षित नहीं थीं और गुंडे सड़कों पर तांडव करते थे. लेकिन आज हालात बदल चुके हैं. आज माफिया को पता है कि अगर वह किसी को परेशान करेगा, तो अगले चौराहे पर उसका ‘राम नाम सत्य’ हो जाएगा.”
पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना
सीएम ने पिछली सरकारों पर भी सीधा हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकारों में गुंडों को संरक्षण मिलता था. पुलिस पर सवाल उठते थे और प्रशासन लाचार नजर आता था. “2017 से पहले न कासगंज में पुलिस के लिए भवन था, न डीएम-एसपी के लिए सुविधाएं. उन्होंने कहा कि अब हर जिले में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: जयमाला से ठीक पहले दुल्हन की मौत, पेट में दर्द की वजह से हुआ इतना बड़ा हादसा, विदाई वाले दिन उठी अर्थी