दुबई: क्रिकेट के नियमों में तेजी और पारदर्शिता लाने की दिशा में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 6 अहम बदलावों की घोषणा की है. ये बदलाव खासतौर पर टेस्ट, वनडे और टी-20 – सभी फॉर्मेट्स को प्रभावित करेंगे.
जहां टेस्ट मैचों के लिए ये नियम नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) से लागू हो चुके हैं, वहीं सीमित ओवर वाले मैचों (वनडे और T20) में ये 2 जुलाई 2025 से लागू होंगे.
आईसीसी का उद्देश्य है – खेल को तेज, निष्पक्ष और दर्शकों के लिए और रोमांचक बनाना.
6 नए नियमों पर एक नजर-
1. स्टॉप क्लॉक अब टेस्ट क्रिकेट में भी
2. जानबूझकर शॉर्ट रन पर बदली सजा
यदि बल्लेबाज़ जानबूझकर रन पूरा नहीं करता और एक्स्ट्रा रन चुराने की कोशिश करता है, तो अब:
3. सलाइवा लगने पर गेंद तभी बदलेगी जब जरूरत हो
गेंद पर लार (सलाइवा) का इस्तेमाल अब भी बैन है, लेकिन:
4. कैच रिव्यू में अब LBW की भी होगी जांच
अगर कोई कैच का DRS लिया गया और वो गलत निकला, लेकिन गेंद पैड पर लगी थी:
5. नो बॉल पर कैच की समीक्षा अब पूरी होगी
6. टी-20 में नए पावरप्ले नियम
बारिश या ओवर कटौती की स्थिति में अब T20 पावरप्ले ओवर भी उसी अनुपात में घटाए जाएंगे.
उदाहरण:
पावरप्ले के दौरान केवल दो फील्डर 30 गज के बाहर रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 'अगर खामेनेई हमारी पहुंच में होते, तो...' ईरानी सुप्रीम लीडर को मारना चाहता था इजराइल, कैसे बची जान?