भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने IPL में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि वह पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते वक्त घबराए हुए थे. कोहली ने कहा कि IPL के कारण ही उनका टी-20 गेम निखर पाया.
दिग्गजों के बीच खुद को पाया डरा हुआ
कोहली ने जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा, "जब मैंने पहली बार IPL खेला, तो मैं पूरी तरह से डरा हुआ था. युवराज सिंह और जहीर खान के अलावा मैंने किसी भी बड़े खिलाड़ी के साथ पहले बातचीत नहीं की थी. ऐसे में अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना मेरे लिए किसी सपने जैसा था."
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
कोहली मौजूदा समय में IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वर्तमान सीजन में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं और हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 67 रनों की शानदार पारी खेली.
डेब्यू सीजन में दबाव और उत्साह का अनुभव
IPL के पहले सीजन को याद करते हुए कोहली ने कहा, "जब मैंने डेब्यू किया, तो उत्साह के साथ-साथ दबाव भी था. मुझे खुद को साबित करना था, लेकिन मेरा खेल अभी उस स्तर का नहीं था. इस कारण पहला सीजन मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा. हालांकि, यह अनुभव मेरे करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ."
टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका नहीं मिला
कोहली ने बताया कि RCB के साथ शुरुआती कुछ साल उनके लिए कठिन थे. "पहले तीन सालों तक मुझे टॉप ऑर्डर में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला. ज्यादातर मैं लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करता था, जिससे मुझे अपनी क्षमता दिखाने का पूरा मौका नहीं मिला. 2009 का सीजन मेरे लिए बेहतर रहा, क्योंकि तब पिचें मेरे अनुकूल थीं और मैं अपने शॉट्स खुलकर खेल सकता था. 2010 के बाद से मेरा प्रदर्शन सुधरने लगा और 2011 तक मैं नियमित रूप से तीसरे नंबर पर खेलने लगा."
IPL एक अलग तरह की चुनौती
कोहली ने IPL को एक अनूठी चुनौती बताया. उन्होंने कहा, "यह टूर्नामेंट एक द्विपक्षीय सीरीज से काफी अलग है. यह कई हफ्तों तक चलता है और हर मैच में पॉइंट्स टेबल की स्थिति बदलती रहती है. अगर आप टॉप पर हैं, तो बढ़त बनाए रखने का दबाव होता है, और अगर नीचे हैं, तो वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. IPL का यही स्वभाव खिलाड़ी को मानसिक रूप से मजबूत और प्रतिस्पर्धात्मक बनाता है."
IPL में विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 256 मैचों में 8168 रन बनाए हैं. वह 2008 से ही RCB के साथ जुड़े हुए हैं. उनके नाम 8 शतक और 57 अर्धशतक दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- J-50 vs F-47... छठी पीढ़ी के फाइटर जेट्स बनाने के लिए चीन और अमेरिका में होड़, कौन मारेगा बाजी?