प्यार में बना लुटेरा! गर्लफ्रेंड के लिए डाला पहला बड़ा डाका, अब तक 26 बार हो चुका गिरफ्तार

    हैदराबाद के फतेहदरवाजा इलाके का मोहम्मद सलीम उर्फ ‘सुनील शेट्टी’ ऐसा ही एक नाम बन गया है, जिसने लग्जरी लाइफ के लिए चोरी को अपना पेशा बना लिया. बचपन में किराना दुकान से चोरी करने से उसका क्राइम करियरशुरू हुआ. अब 26वीं गिरफ्तारी तक पहुंच गया है.

    hyderabad-man-arrested-26-times-for-theft-driven-by-lavish-lifestyle
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Hyderabad News: कुछ लोग मेहनत से मंज़िल तक पहुंचते हैं, तो कुछ शॉर्टकट की तलाश में अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. हैदराबाद के फतेहदरवाजा इलाके का मोहम्मद सलीम उर्फ ‘सुनील शेट्टी’ ऐसा ही एक नाम बन गया है, जिसने लग्जरी लाइफ के लिए चोरी को अपना पेशा बना लिया. बचपन में किराना दुकान से चोरी करने से उसका क्राइम करियरशुरू हुआ. अब 26वीं गिरफ्तारी तक पहुंच गया है.

    प्रेमिका को घुमाने के लिए की थी पहली चोरी

    चंद्रायनगुट्टा डिवीजन के एसीपी ए. सुधाकर के मुताबिक, सलीम ने सबसे पहले अपने ही घर की किराना दुकान से पैसे चुराए थे. वजह थी—अपनी प्रेमिका को घुमाने की ख्वाहिश. लेकिन चोरी पकड़ी गई और शर्म के मारे सलीम घर से भाग गया. इसके बाद उसने पूरी तरह अपराध की दुनिया को ही अपना लिया.

    18 साल की उम्र में हुई थी पहली गिरफ्तारी

    महज 18 साल की उम्र में पीतल के बर्तन चोरी करने के मामले में सलीम पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा. जेल से छूटने के बाद भी उसने अपनी आदतें नहीं बदलीं, बल्कि और शातिर बन गया. अब तक सलीम हैदराबाद के तीन कमिश्नरेट क्षेत्रों में 150 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. वह चोरी से मिली रकम से हेलिकॉप्टर राइड करता, मुंबई-अजमेर जैसी जगहों पर घूमता और खुलकर ऐश करता.

    पुलिस ने फिर दबोचा, कैश-सोना बरामद

    11 अप्रैल को बंदलागुडा थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था. मई में जेल से छूटते ही उसने फिर से वही काम शुरू कर दिया और हाल ही में 26वीं बार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. इस बार पुलिस ने उसके पास से 70,000 रुपये नकद और 35 ग्राम सोना जब्त किया है.

    ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में ‘गांजा चॉकलेट’ का खुलासा! छात्रों को नशे में झोंकने की साजिश, दो आरोपी दबोचे