दहेज की मांग, असहमति और सजा, हरदोई में महिला की चोटी काटने वाला पति गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने समाज में महिलाओं के साथ हो रहे व्यवहार और दहेज प्रथा की गंभीरता को एक बार फिर उजागर कर दिया है. यहां एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की चोटी काटने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

    Husband Cut Wife Pony Tail after she came from beauty parlour police arrest
    Image Source: Freepik

    उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने समाज में महिलाओं के साथ हो रहे व्यवहार और दहेज प्रथा की गंभीरता को एक बार फिर उजागर कर दिया है. यहां एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की चोटी काटने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना ने सिर्फ एक परिवार को नहीं, बल्कि पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.

    ब्यूटी पार्लर में जाकर की शर्मनाक हरकत

    पुलिस के मुताबिक, आरोपी रामप्रताप अपनी पत्नी के ब्यूटी पार्लर जाने से नाराज़ था। वह तीन अन्य लोगों के साथ पार्लर पहुंचा और वहीं उसकी पत्नी की चोटी काट दी. यह घटना सामने तब आई जब पीड़िता के पिता राधाकृष्ण ने दामाद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई.

    दहेज की मांगें बनीं तनाव की जड़

    राधाकृष्ण का आरोप है कि उनकी बेटी की शादी करीब एक साल पहले रामप्रताप से हुई थी, और शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष फ्रिज और कूलर जैसे सामान की मांग को लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. एक हफ्ते पहले ही वह अपनी बेटी को मायके ले आए थे, लेकिन इसके बावजूद हालात और बिगड़ गए.

    स्थानीय लोगों ने बताई दूसरी वजह

    हालांकि, घटना के पीछे की वजह को लेकर अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि रामप्रताप को अपनी पत्नी के भौंहें बनवाने या मेकअप करने से आपत्ति थी, और इसी बात पर उसने गुस्से में आकर यह हरकत की. सर्किल ऑफिसर रवि प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है.

    छोटी बात, बड़ा विवाद: आगरा से भी सामने आया था मामला

    महिला स्वतंत्रता और व्यक्तिगत पसंद के अधिकार को लेकर ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. हाल ही में आगरा में एक पति-पत्नी के बीच सिर्फ बिंदी लगाने को लेकर इतना बड़ा विवाद हुआ कि मामला पुलिस स्टेशन और फिर परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया. हालांकि, वहां काउंसलिंग के जरिए दोनों के बीच सुलह कराई गई और वे साथ रहने को तैयार हो गए. लेकिन ऐसे मामले यह सवाल जरूर खड़ा करते हैं कि क्या एक महिला की पसंद भी समाज को स्वीकार नहीं?