उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और समाज में बढ़ती असहिष्णुता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की नाक काट दी. वजह थी – पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध. घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है मामला?
घटना हरदोई के हरियावां थाना क्षेत्र के देवरिया गांव की है. जानकारी के मुताबिक, गांव की एक विवाहित महिला का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बताया गया कि महिला अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची थी. इसी दौरान महिला का पति राम खेलावन वहां पहुंच गया. पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर आपा खो दिया और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी. गुस्से में आकर राम खेलावन ने अपनी पत्नी की नाक दांतों से काटकर अलग कर दी. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस और परिजनों की प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता के प्रेमी ने भी इस घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसने महिला की कटी हुई नाक को एक डिब्बे में रखकर पुलिस स्टेशन लाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज लखनऊ के एक प्रमुख अस्पताल में जारी है.
गोमतीनगर में मारपीट का वीडियो वायरल
उधर, लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में भी एक युवक और युवती के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से परिचित थे और व्यापारिक साझेदारी में भी जुड़े थे. युवती ने युवक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
यह भी पढ़ें: कहीं जहर न दे पत्नी, डर से खाना नहीं खाता था पति... मौत के खौफ से प्रेमी से करवा दी शादी, आशीर्वाद भी दिया