Samdhi Samdhan Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कुछ ही महीने पहले जहां एक सास अपने दामाद संग फरार हो गई थी. वहीं अब एक और ऐसी लव स्टोरी ने लोगों को हैरान कर दिया है. यहां एक व्यक्ति पर अपनी ही बेटी की सास के साथ नाजायज संबंध रखने का आरोप है. जब पत्नी ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई.
पत्नी को जलाने की कोशिश
यह पूरा मामला अलीगढ़ के गांधीपार्क थाना क्षेत्र के धनीपुर इलाके का है. शनिवार को 50 वर्षीय यशोदा नाम की महिला संदिग्ध हालात में आग से झुलस गई. उन्हें गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. झुलसी महिला ने खुद बयान देते हुए अपने पति और समधन पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया. यशोदा की बेटी ने भी इस आरोप की पुष्टि की है. उसका कहना है कि उसकी मां को इसलिए जलाया गया क्योंकि वह पिता और उसकी सास के अवैध रिश्ते का विरोध कर रही थीं.
बेटी की शादी बना विवाद की जड़
सूत्रों के अनुसार, यशोदा की बेटी की शादी एक साल पहले नगला मान सिंह इलाके के युवक से हुई थी. तभी से यशोदा के पति और बेटी की सास के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों को कई बार साथ घूमते हुए देखा गया था. शनिवार सुबह जब यशोदा ने इस संबंध को लेकर विरोध किया, तो घर में झगड़ा हुआ और देखते ही देखते वह आग में झुलस गईं.
परिवार ने लगाया सुनियोजित साजिश का आरोप
घटना के बाद यशोदा की बेटी और भाई ने आरोप लगाया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश थी. उनका कहना है कि यशोदा के पति और समधन ने मिलकर उसे पेट्रोल डालकर जलाया. इस पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने शुरू की जांच
गांधीपार्क थाना पुलिस ने महिला के बयान और परिजनों के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: पैर से टपक रहा था खून, हाथ में था मरा हुआ सांप... किसान की बात सुन डॉक्टर भी रह गए दंग